scorecardresearch
 

जब सजा के तौर पर कर्मचारियों को खाने पड़े करेले...

करेले का नाम सुनते ही लोगों का मुंह बन जाता है तो साे‍चिए अगर आपको कोई जबरदस्ती इसे खाने को मजबूर करे तो क्या होगा...

Advertisement
X
आपने ऐसी सजा कभी नहीं सुनी होगी
आपने ऐसी सजा कभी नहीं सुनी होगी

Advertisement

क्या आपको कभी टारगेट पूरा न करने के लिए ऑफिस में कोई सजा मिली है या फिर कुछ ऐसा हुआ है जो बहुत ही अजीब हो. अगर नहीं तो जरा चीन में हुई इस अजीबोगरीब घटना के बारे में पढ़ें. यहां एक कंपनी ने टारगेट पूरा नहीं करने पर कर्मचारियों को अनोखी सजा दी है, जो इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई. बताया जा रहा है कि 40 कर्मचारी वीकली सेल्स का टारगेट पूरा नहीं कर पाए तो उन्हें जबरन करेले खिलाए गए.

बताया जा रहा है कि मामला शोंगकिंग प्रॉविन्स की लेशेंग डेकोरेशन्स कॉर्पोरेशन का है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोग करेले नहीं खा पाए तो ऐसे कर्मचारियों को फिर से करेले खाने के लिए मजबूर किया गया. सोशल नेटवर्किंग साइट वीचैट पर इस घटना की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

Advertisement

घटना 16 जून की है लेकिन फोटोज अब वायरल हो रही हैं. एक कर्मचारी ने बताया कि सजा और बेइज्जती के कारण 50 फीसद से ज्यादा नए कर्मचारियों ने कंपनी को छोड़ दी है. एक और कर्मचारी का कहना है कि कंपनी फिजिकल टास्क के जरिए सजा देती है जिसमें स्क्वैट्स, पुश-अप्स और दौड़ शामिल हैं. हालांकि, कुछ कर्मचारियों ने इसमें परेशानी होने की बात कही थी, जिसके बाद करेले खिलाने का फैसला किया गया.

Advertisement
Advertisement