scorecardresearch
 

इस कंपनी ने कैश का पहाड़ बनाकर बांटा कर्मचारियों को बोनस

वैसे अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों को साल के अंत में बोनस बांटती हैं लेकिन एक कंपनी ने बेहद अनोखे अंदाज में एंप्लायीज को बोनस बांटा.

Advertisement
X
बना डाला कैश का पहाड़!
बना डाला कैश का पहाड़!

Advertisement

चीन का नया साल आने वाला है और अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही हैं. हालांकि, चीन के जियाशी प्रांत में नान्चांग शहर में स्टील प्लांट की एक कंपनी का बोनस बांटने का अंदाज सबसे अनोखा है.

शंघाइस्ट के मुताबिक, स्टील प्लांट ने करीब 44 मिलियन डॉलर के बैंक के नोटों से कैश का एक पहाड़ बना दिया. यह कैश सभी कर्मचारियों को बोनस में दिया जाना था लेकिन कंपनी ने ये अनोखा तरीका अपनाया. कंपनी ने अपने 5000 कर्मचारियों में कैश बांटा.

हर लकी एंप्लायी को साल के अंत में बोनस के तौर पर 62 लाख रुपए मिले.

एक कर्मचारी ने शंघाइस्टि को बताया, 'इतना बड़ा बोनस है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इसे कहां खर्च करूं.'

यह पहली बार नहीं है जब किसी चीनी कंपनी ने बोनस बांटने के लिए अजब-गजब तरीका अपनाया हो. पिछले साल एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक गेमशो पर आधारित कैश ग्रैब में शामिल किया था. इसमें एक सीमित समय के भीतर कैश इकठ्ठा करने का मौका दिया जाता था.

Advertisement
Advertisement