scorecardresearch
 

इस 'खूंखार' जीव को पकाकर खा गई लड़की, अब बुरी फंसी, देखें शॉकिंग Video

इस लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो मछली को पकड़कर लाती है और फिर उसे पकाकर खा जाती है. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मछली दिखने में शातिर है लेकिन उसका मांस मुलायम है. इस लड़की ने ऐसा करके वाइल्ड एनिमल प्रोटेक्शन लॉ का उल्लंघन किया है.

Advertisement
X
 लड़की ने विशाल शार्क को खाया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
लड़की ने विशाल शार्क को खाया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

खाने से जुड़े वीडियो पोस्ट करने वाली एक लड़की ने सारी हदें पार कर दी हैं, जिसके बाद उस पर 19 हजार डॉलर (करीब 15 लाख रुपये) का फाइन लगा है. आरोपी लड़की का नाम जिन है और वह पेशे से चीन की फूड ब्लॉगर है. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो अपने ही साइज की एक बड़ी सफेद शार्क को पकाती है और फिर उसे खा जाती है. जिन पर आरोप है कि उसने मछली को गैर कानूनी तरीके से खरीदा और फिर पकाकर खा गई. ये मामला तब सामने आया, जब जुलाई में जिन ने अपने अकाउंट से टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था.  

Advertisement

इस वीडियो में वो छह फुट लंबी सफेद शार्क को पकाकर खाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिन पहले एक फल खाती है, जो उसे पसंद नहीं आता. इसके बाद वो मछली पकाने के लिए सब्जियां काटती है. फिर कढ़ाई में एक बड़ी मछली को डाल देती है. वीडियो के आखिर में कई लोग इस मछली को खाते हुए दिखाई देते हैं. जिन ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह दिखने में शातिर लग सकती है, लेकिन इसका मांस वास्तव में बहुत मुलायम है.' 

कैसे पता चला किसका मांस है?

जिन ने शुरुआत में दावा किया था कि उसने चीन के नानचोंग शहर की एक दुकान से इस शार्क को 1141 डॉलर (करीब 93 हजार रुपये) में खरीदा था. हालांकि शनिवार को सामने आई रिपोर्ट्स में अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डीएनए टेस्टिंग से पता चला है कि ये मांस बड़ी सफेद शार्क का है. इसे खाकर फूड ब्लॉगर ने चीन के वाइल्ड एनिमल प्रोटेक्शन लॉ को तोड़ा है. इसके तहत कुछ वन्यजीव की प्रजातियों के कमर्शियल व्यापार पर रोक लगी हुई है. इस जुर्माने के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा भी है. 

Advertisement

Kids Viral Video: खाना बनाते बच्चे का वीडियो वायरल, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

Advertisement
Advertisement