scorecardresearch
 

'लिपिस्टिक किंग' ने दिखाई 'आइसक्रीम', तो चीन ने Live Video क्यों किया ब्लॉक?

इंस्‍टाग्राम की तरह Xiaohongshu नाम की चाइनीज सोशल ऐप को पिछले साल बैन किया गया था, इस बार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Li Jiaqi के वीडियो को रोक दिया गया.

Advertisement
X
 Li Jiaqi चीन में जाना-माना नाम हैं (Getty Image)
Li Jiaqi चीन में जाना-माना नाम हैं (Getty Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Li Jiaqi के वीडियो को रोका गया
  • Xiaohongshu चाइनीज सोशल ऐप हुई थी बैन

चीन के जाने-माने लाइवस्‍ट्रीमर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Li Jiaqi के एक वीडियो को चीन ने बीच में ही ब्‍लॉक कर दिया गया. वहीं, उनके आगे आने वाले वीडियो और पॉडकास्‍ट भी रोक दिए गए. दरअसल, उन्‍होंने अपने एक शो के दौरान अपनी प्‍लेट में टैंक की तरह दिखने वाली आइसक्रीम दिखाई थी, यहीं कारण था कि बीच में उनके शो को रोका गया. 

Advertisement

अब पूरा मामला क्‍या है, वह आपको बता देते हैं. Li Jiaqi की पहचान चीन में लिपिस्‍टक किंग (Lipstick King) के तौर पर है. उन्‍होंने अपने शो के दौरान आइसक्रीम दिखाई थी. जो टैंक की तरह दिख रही थी.

ये 'आइसक्रीम' उन्‍होंने 4 जून 1989 को हुए तियानमेन चौक नरसंहार की पूर्व संध्‍या पर दिखाई. माना गया कि 'आइसक्रीम रूपी टैंक' उसी नरसंहार की याद में दिखाई गई. इसके बाद उनका शो रोक दिया गया. अचानक Li Jiaqi का शो रोक दिया गया तो तो कई लोगों ने Weibo (चीन का ट्विटर की तरह प्‍लेटफॉर्म ) पर ये पूछना शुरू कर दिया, आखिर Li Jiaqi के साथ क्‍या हुआ है?

वैसे लाइवस्‍ट्रीम जैसे ही रुका Li Jiaqi ने Weibo पर मौजूद फॉलोअर्स से कहा उनकी टीम इस टेक्निकल दिक्‍कत को सही करने की कोशिश कर रही है. कुछ देर इंतजार कीजिए. इसके बाद उन्‍होंने एक और पोस्‍ट किया और कहा कि वह लाइव ब्रॉडकास्‍ट नहीं कर पा रहे हैं, क्‍योंकि उनका इंटरनेट उपकरण काम नहीं कर रहा है. वहीं वो अपना दूसरा वीडियो लाइव भी नहीं कर पाए, जो रविवार को शेड्यूल था. 

Advertisement

 

फिर इस ऑनलाइन साइट से नाम हुआ गायब 

सोमवार को Li Jiaqi का नाम ऑनलाइन शॉपिंग साइट Taoba से भी गायब हो गया. यहां उनका नाम नहीं दिख रहा था. इसी शॉपिंग साइट पर उनका शो लाइव स्‍ट्रीम हुआ था. इस साइट पर उनके 6 करोड़ फॉलोअर्स हैं.  

उनके कई फैन भी सरप्राइज रह गए. वैसे सीएनएन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है Li Jiaqi खुद 1992 में पैदा हुए हैं, ऐसे में हो सकता है कि वह भी इस 'प्रतीकवाद' को न जानते हों. 

तो 'टैंक' के कारण रोका गया लाइव वीडियो 

Weibo पर जो पोस्‍ट और कमेंट यूजर ने किए हैं, उनको अगर जोड़ा जाए तो ऐसा लगा रहा है उन्‍होंने टैंक की शेप में जो आइसक्रीम दिखाई. इसी कारण उनका वीडियो रोका गया.

इस बारे में Eric Liu जो अमेरिका में मौजूद चाइना डिजिटल टाइम्‍स में एक विश्‍लेषक हैं, कहते हैं- अगर चीन Li Jiaqi का नाम पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाएगा, तो उनकी तरफ लोगों का और ज्‍यादा ध्‍यान जाएगा. ऐसे में Weibo को एक बड़ी संख्‍या में लोगों को लगाना पड़ेगा जो मैनुअली Li Jiaqi को नाम को सेंसर कर सकें. 

वैसे पिछले साल इंस्‍टाग्राम की तरह  Xiaohongshu नाम की चाइनीज सोशल ऐप को भी बैन कर दिया गया था. जिसने 4 जून को एक पोस्‍ट किया था और लिखा था, 'जोर से बताइए, आज क्‍या तारीख है'? 

Advertisement

2018 में बेचीं थी 5 मिनट में 15 हजार लिपिस्‍टक 

Li Jiaqi सोशल मीडिया पर 'लिपिस्टिक किंग' के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्‍होंने साल 2018 में महज 5 मिनट के अंदर 15 हजार लिपिस्टिक बेच दी थीं. 

4 जून 1989 को हुआ तियानमेन चौक नरसंहार 

बता दें कि 4 जून, 1989 को कम्युनिस्ट पार्टी के उदारवादी नेता हू याओबैंग की मौत के खिलाफ हजारों छात्र तियानमेन चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. चौक पर जमा लोकतंत्र समर्थकों पर चीनी सरकार ने कार्रवाई की. 3 और 4 जून की रात को सेना ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की. सेना ने उन पर टैंक चढ़ा दिया. गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस घटना में 3000 लोग मारे गए थे. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement