अगर आपका बच्चा छोटा है तो अगली बार आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपना पासपोर्ट जरूर चेक कर लें.
चीन में एक शख्स अपने बच्चे की हरकत के चलते मुसीबत में पड़ गया. दरअसल उनके जूनियर साहबजादे के हाथ में उनका पासपोर्ट उस वक्त आ गया जब वह ड्रॉइंग के मूड में थे. उन्होंने कुछ क्यूट चित्रकारी अपने पिता के पासपोर्ट पर बना दी.
बच्चे ने पासपोर्ट में लगी अपने पिता की तस्वीर में आंखें, मूंछें और दाढ़ी बना दी. पिता इस बात से बेखबर थे. अब वे दोनों साउथ कोरिया में फंसे हुए हैं और पासपोर्ट की हालत देखते हुए उनके वतन वापसी की संभावना बहुत कम नजर आती है.