scorecardresearch
 

जाम से परेशान चीनी व्यक्ति ने सड़क पर मार्ग को पेंट कर बदला, पुलिस ने लगाया जुर्माना

लोकल न्यूज पेपर मॉर्डन एक्सप्रेस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान उसके उपनाम काई से हुई है. सीसीटीवी फुटेज में वह ल्यानुआंगांग के पूर्वी शहर में एक जंक्शन पर यातायात को पुनर्निर्देशित करने के लिए मार्ग के एरो (तीर) को दूसरी ओर पेंट करता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

घर लौटते समय सड़क पर मिलने वाले जाम से परेशान होकर एक चीनी व्यक्ति ने सड़क पर लाइनों को पेंट कर मार्ग ही बदल दिया है.

लोकल न्यूज पेपर मॉर्डन एक्सप्रेस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान उसके उपनाम काई से हुई है. सीसीटीवी फुटेज में वह ल्यानुआंगांग के पूर्वी शहर में एक जंक्शन पर यातायात को पुनर्निर्देशित करने के लिए मार्ग के एरो (तीर) को दूसरी ओर पेंट करता नजर आ रहा है.'

पुलिस ने लगाया जुर्माना

पुलिस ने उस व्यक्ति पर 150 डॉलर का जुर्माना लगाया है. जुर्माना लगाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है.

रोड़ पर पेंट कर बदला रास्ता

पुलिस को मिली वीडियो के अनुसार काई ने कहा, ‘मैं काम के बाद रोज बस से घर जाता था जो वहां से (उस मार्ग से) गुजरती थी. वहां भारी जाम रहता था और मैंने देखा की बाएं ओर जाने वाले मार्ग में कुछ ही कारें होती थीं, इसलिए मैं बस एक सीधा एरो बनाकर एक ड्राइविंग लेन का विस्तार करना चाहता था. उसने शिकायत की कि सीधे चलने के लिए यातायात के लिए राजमार्ग पर स्थित दो मौजूदा लेन अपर्याप्त थी. इसके कारण अक्सर देरी हुआ करती थी.'

Advertisement

अधिकारियो ने रखरखाव कार्यकर्ताओं को एरो ठीक करने के लिए कहा है.

Advertisement
Advertisement