एक महिला का दिल जीतने के लिए कितने आईफोन पर्याप्त होंगे? जवाब शायद कोई नहीं जानता. लेकिन शुक्रिया चीन के रहने वाले उस शख्स को, जिसकी बदौलत हमें पता चला कि कम से कम 99 आईफोन इस मामले में नाकाफी हैं.
गुआंगझू के रहने वाले एक प्रोग्रामर ने अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद दिलचस्प अंदाज में प्रपोज किया. उसने 99 आईफोन खरीदे और उन्हें जमीन पर दिल के आकार में अंगूठी की तरह सजा लिया. इस अंगूठी के बीचोंबीच खड़े होकर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. लेकिन 'द नानफांग' में छपी खबर के मुताबिक, लड़की ने यह दिलचस्प प्रपोजल भी ठुकरा दिया.
खबर के मुताबिक, उस शख्स ने आईफोन खरीदने में 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च की थी. यह पैसा उस शख्स की दो साल की सैलरी के बराबर था.
बाद में इस प्रपोजल की तस्वीरें चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट 'वीबो' पर वायरल हो गईं. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए इस प्रपोजल को 'मूर्खतापूर्ण' बताया. यह भी विडंबना है कि शख्स ने जब अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, उसके अगले दिन ही यानी 11 नवंबर को चीन में 'सिंगल्स डे' मनाया जाता है.
भारत की तरह चीन में भी आईफोन बेशकीमती डिवाइसेस में शुमार किया जाता है और लॉन्च के शुरुआती दिनों में इसकी बहुत डिमांड रहती है. तो भले ही प्रोग्रामर साहब को अपना प्यार नहीं मिल पाया, लेकिन जानकार मानते हैं कि अगर वह थोड़ी चालाकी बरते तो 99 आईफोन का फ्रेश स्टॉक वापस बेचकर वह अपना काफी पैसा वापस पा सकता है.