scorecardresearch
 

एक के बाद एक, साढ़े 3 घंटे सिगरेट पीता रहा शख्स, लगाता रहा दौड़

सोशल मीडिया पर सिगरेट की कश लगाते मैराथन में दौड़ रहे एक शख्स की फोटो वायरल हो रहा है. कई लोग तो इस शख्स को अपना हीरो तक बता रहे हैं. दरअसल, शख्स ने लगातार सिगरेट पीते हुए 42 किलोमीटर का मैराथन पूरा कर लिया. खास बात यह भी है कि शख्स ने इससे पहले ये कारनामा किया था.

Advertisement
X
3.28 घंटे में चेन ने पूरा किया 42 किलोमीटर का मैराथन (Credit- weibo)
3.28 घंटे में चेन ने पूरा किया 42 किलोमीटर का मैराथन (Credit- weibo)

एक शख्स ने एक के बाद एक सिगरेट पीते हुए 42 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली. मैराथन दौड़ लगाने वालों को सबसे ज्यादा हेल्थ को लेकर जागरुक एथलीट माना जाता है. ऐसे में मैराथन के दौरान शख्स के चेन स्मोकिंग करने को लेकर विवाद भी हो रहा है.

Advertisement

यह शख्स चीन के गुआंगजौ का रहनेवाला है और 'Uncle Chen' के नाम से फेमस है. 50 साल के चेन ने चीन के जियानदे में हुए शिनजियांग मैराथन में हिस्सा लिया था. खास बात यह है कि लगातार सिगरेट पीते हुए उन्होंने 42 किलोमीटर का मैराथन पूरा भी कर लिया.

चेन की फोटोज चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बाद में इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने चेन का फिनिशिंग सर्टिफिकेट भी शेयर किया. चेन को इस मैराथन में 574वां स्थान मिला था. उन्होंने 42 किलोमीटर की दौड़ 3:28:45 में पूरा कर लिया था. इस मैराथन में करीब 1500 धावकों ने हिस्सा लिया था.

Canadian Running Magazine की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस चीनी शख्स ने पहले भी लगातार सिगरेट पीते हुए मैराथन कंप्लीट किए हैं. साल 2018 में चेन ने 3:36 घंटे में गुआंगजौ मैराथन पूरा किया था. वहीं साल 2019 में चेन ने 3:32 घंटे में ज़ियामेन मैराथन पूरा कर लिया था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक चेन अल्ट्रा मैराथन में भी हिस्सा लिया करते हैं. इस मैराथन में धावकों को 50 किलोमीटर तक की दौड़ लगानी होती है. कुछ को मैराथन कंप्लीट करने में तो 12 घंटे तक का समय लग जाता है. चेन को उनके धावक साथी ‘स्मोकिंग ब्रदर’ के नाम से बुलाते हैं.

marathon runner

सोशल मीडिया पर चेन के इस कारनामे पर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कुछ लोग इस कारनामे के लिए चेन को सलाम करते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे लोगों को लगता है कि चेन एक बुरा एग्जांपल सेट कर रहे हैं.

एक यूजर ने- सोचो अगर पूरे रेस के दौरान आप उसके पास फंस जाएं तो. दूसरे ने लिखा- ये पीक परफॉर्मेंस है. बता दें कि मैराथन की दौड़ के दौरान सिगरेट पीने से रोकने के लिए फिलहाल कोई नियम नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement