scorecardresearch
 

इस रेस्तरां में सिर्फ पहनकर आएं छोटी स्कर्ट

चीन में एक रेस्तरां ने ग्राहकों को लुभाने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है. यहां लड़कियां जितनी छोटी स्कर्ट पहनकर आती हैं, उन्हें बिल में उतना ही डिस्काउंट दिया जाता है.

Advertisement
X
Skirt
Skirt

चीन में एक रेस्तरां ने ग्राहकों को लुभाने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है. यहां लड़कियां जितनी छोटी स्कर्ट पहनकर आती हैं, उन्हें बिल में उतना ही डिस्काउंट दिया जाता है.

Advertisement

यह रेस्तरां पूर्वी चीन के जिनान शहर में हैं. यहां महिला ग्राहकों के पहुंचने पर कर्मचारी उनकी स्कर्ट का नाप लेते हैं और उसी के मुताबिक उन्हें खाने के बिल में छूट मिलती है. कर्मचारी इंची टेप लेकर यह नापते हैं कि महिला की स्कर्ट उसके घुटने से कितने इंच ऊपर है.

अगर स्कर्ट घुटने से तीन इंच ऊपर है तो रेस्तरां बिल में 20 फीसदी की छूट देता है. घुटने से 13 इंच ऊंची स्कर्ट पर बिल में 90 फीसदी तक छूट दी जाती है. यांग जिया हॉटपॉट रेस्तरां चीन के चोंगकिंग शहर में लजीज खाने के लिए मशहूर है.

'डेलीमेल' के मुताबिक, रेस्तरां ने मिनी स्कर्ट पहनने पर बिल में छूट देने की स्कीम पिछले हफ्ते से लागू की है. रेस्तरां के संस्थापक ईसन यांग ने इस पर कहा कि इन दिनों हमें मंदी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते हमने यह प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि रविवार को इस प्रमोशनल ऑफर के चलते 50 महिला ग्राहक रेस्तरां को मिले थे.

Advertisement
Advertisement