scorecardresearch
 

iPhone 6 की खातिर अपनी गर्लफ्रेंड किराए पर दे रहा है स्टूडेंट!

एप्पल के आईफोन के लिए दीवानगी तो आम है लेकिन चीन के एक छात्र पर आईफोन के लिए दीवानगी इस कदर चढ़ गई है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को किराए पर देने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
X
ये छात्र Iphone 6 के लिए किराए पर दे रहा है गर्लफ्रेंड
ये छात्र Iphone 6 के लिए किराए पर दे रहा है गर्लफ्रेंड

एप्पल के आईफोन के लिए दीवानगी तो आम है, लेकिन चीन के एक छात्र पर आईफोन के लिए दीवानगी इस कदर चढ़ गई कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को किराए पर देने का फैसला कर लिया है.

Advertisement

यह अजीबोगरीब मामला है चीन के शहर शंघाई के शोंगझियांग यूनिवर्सिटी का, जहां एक छात्र ने आईफोन 6 खरीदने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को किराए पर देने की बात कही है. इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी दिया. इतना ही नहीं, वो छात्र कॉलेज कैंपस में प्लाकार्ड भी लेकर इसका विज्ञापन कर रहा है.

इस विज्ञापन में छात्र ने घंटे, दिन और महीने के हिसाब से रेट भी लिख रखा है. मसलन एक घंटे के लिए 10 चीनी येन, एक दिन के लिए 50 चीनी येन और एक महीने के लिए 500 चीनी येन.

चीन में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक स्कूली छात्र ने आईफोन के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.

Advertisement
Advertisement