scorecardresearch
 

कभी देखी है ऐसी अनोखी शादी...

चीन में एक ऐसी शादी हुई, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए. आप भी देखें ऐसा क्या था उस शादी में...

Advertisement
X
चीन में हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने पहना दूल्हे का कॉस्ट्यूम, दूल्हे ने पहना दुल्हन का गाउन
चीन में हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने पहना दूल्हे का कॉस्ट्यूम, दूल्हे ने पहना दुल्हन का गाउन

Advertisement

शादि के दिन आपने खूब सजी-संवरी दुल्हन और टिप-टॉप सूट-बूट या शेरवानी पहने दुल्हे को देखा होगा. पर चीन की एक शादी में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. इस शादी को देखकर सभी हैरान थे. आखिर ऐसा क्या था इस शादी में...

500 रुपए में IAS कपल ने की शादी, कलेक्टर बने गवाह

चीन में हुई अनोखी शादी में दूल्हे ने अपना सूट-बूट न पहनकर दुल्हन का गाउन पहना था. वहीं दुल्हन ने दूल्हे के कपड़े पहने थे. शादी की सारी रस्में इसी आउटफिट में अदा की गईं.

दूल्हे और दुल्हन के इस बदले हुए रूप को देखकर शादी में मौजूद सभी गेस्ट हैरत में थे और सब यही जानना चाहते थे कि आखिर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसा क्यों किया.

चाय, लड्डू और 1100 रुपये में हो गई शादी, नोटबंदी के दौर में कटिहार के जोड़े ने पेश की मिसाल

Advertisement

आपको बता दें कि ऐसा दुल्हन की फरमाइश पर किया गया था. दुल्हन का कहना था कि दरअसल, वो मोटी हैं और गाउन उन पर अच्छी नहीं लगती, इसलिए वो दूल्हे का कॉस्ट्यूम पहन आईं. जबकि दूल्हे का जवाब यह था कि उनकी होने वाली पत्नी ने ऐसी इच्छा जाहिर की और उन्होंने अपना प्यार जताने के लिए उसकी यह कामना पूरी कर दी.

जो भी हो, शादी बेहद यादगार रही और संभवत: यह दुनिया की सबसे अनोखी शादी है.

शादी से पहले इस मंदिर में दिखाना पड़ता है आधार कार्ड, क्योंकि... 

Advertisement
Advertisement