अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उन्होंने ईसाई धर्म अपनी पसंद से चुना है क्योंकि वह ईसा मसीह के उपदेशों और मोक्ष के लिए बतायी गई राह से बहुत अधिक प्रभावित थे.
ओबामा ने अल्बूक्वेरेक शहर के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह एक ऐसे परिवार में पले बढ़े जहां उनसे पहले कभी भी ईसाई धर्म का पालन नहीं किया गया.
फाक्स न्यूज चैनल ने ओबामा के हवाले से कहा, ‘‘मेरी मां एक बहुत धार्मिक महिला थीं लेकिन मुझे यह अच्छी तरह से पता है कि उन्होंने मुझे ईसाई धर्म का पालन करने के लिए कभी प्रेरित नहीं किया. इस धर्म के प्रति मेरा झुकाव काफी बाद में हुआ क्योंकि मुझे ईसा मसीह के जीवन जीने के बारे में दिये गए उपदेशों में वैसे ही जीवन की झलक मिली जैसा मैं जीना चाहता था.’