ये वो जगह है, जहां कल तक पानी ही पानी था. लेकिन अब अचानक वहां चर्च दिखाई देने लगा. इसने लोगों को काफी हैरान कर दिया है. फिर घटना के पीछे की वजह सामने आई. मामला मेक्सिको का है. इस जगह पर बीते कई दशकों से पानी भरा हुआ था. तब यहां कोई इमारत या ढांचा नहीं दिखता था. अब एक बड़ा चर्च आकर खड़ा हो गया.
इसके पीछे का कारण पानी के सूखने को बताया जा रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यहां के लोगों का कहना है कि ये सबकुछ पांच महीने पहले शुरू हुआ था. तब बांध में पानी का स्तर कम हो रहा था. ये लगातार कम होता गया और अब काफी कम बचा है. इसी वजह से यहां चर्च दिख रहा है.
1960 के दशक में डूबा था
इस जगह पर साल 1960 के दशक में चर्च बांध की वजह से डूब गया था. बीच बीच में जब भी कभी पानी का स्तर नीचे जाता, तो वो दिखने लगता. लेकिन अब ये पूरी तरह बाहर आ गया है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि इसके कारण मछुआरों की कमाई पर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. उनका कहना है कि तापमान काफी ज्यादा है और इसके चलते पानी बेहद गर्म हो गया है. इसलिए मछलियों की मौत हो रही है.
16वीं सदी का है ये चर्च
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चर्च 16वीं सदी का है. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'लगभग 60 साल में पहली बार मेक्सिको में 16वीं शताब्दी का आश्चर्यजनक चर्च सूखे से ग्रस्त जलाशय से निकला है. सूखाग्रस्त मेक्सिको जलाशय से एक प्राचीन कैथोलिक चर्च उभरा. सैंटियागो का मंदिर नेजाहुअलकोयोटल जलाशय में स्थित था, जो 29 फीसदी भरा हुआ है.'