ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके बलाकटी क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कंस्ट्रक्शन साइट पर एक चार फीट लंबा कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं इस चार फीट लंबे कोबरा ने दूसरे तीन फीट लंबे कोबरा को निगल लिया. मौके पर मौजूद इस हैरान कर देने वाली घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बड़े कोबरा ने छोटे कोबरा को निगला
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. खुर्दा जिले के वन विभाग के एक अधिकारी सुभेंदु मलिक ने बताया कि स्नेक हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि कंस्ट्रक्शन साइट पर एक चार फीट का कोबरा तीन फीट के कोबरा को निगल रहा है. तुरंत ही एक टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग के एक अधिकारी आचार्य ने सांप का रेस्क्यू किया और उसे दूर जंगल में छोड़ दिया.
कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया
वन विभाग के अधिकारी सुभेंदु मलिक ने बताया कि चार फीट लंबे कोबरा ने छोटे तीन फीट लंबे कोबरा को निगलने के बाद उल्टी करके बाहर फेंक दिया था. वहीं इस मामले पर कोबरा का रेस्क्यू करने वाले अधिकारी आचार्य ने विस्तार से बताया कि एक जीव को दूसरे जीव द्वारा निगल जाने की प्रक्रिया को कौनिबलिज कहते हैं.
Unique #SnakeCannibalism- Cobra swallowed by another bigger cobra, released in Wild after being rescued
— Suffian सूफ़ियान سفیان (@iamsuffian) June 28, 2021
The rare unprecedented incident is of Balakati in Outskirts of #Bhubaneswar spotted at a construction site #Odisha #snakes #kingcobra #Cobra @aajtak @IndiaToday #Snake pic.twitter.com/rjOp3WQOBj
इस तरह की घटना बहुत कम देखने में आती है क्योंकि कोबरा एक जहरीला सांप है और दूसरे सांप को निगलना उसके लिए बेहद मुश्किल होता है. इस तरह की घटना को हर कोई देखना चाहता है पर ऐसा बहुत ही कम देखने में आता है.
इस घटना को देखकर लोग दंग रह गए
वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि हम लोगों ने छोटा सांप समझकर इसकी जानकारी वन अधिकारी को दी थी. कई स्थानों पर काम करने के दौरान हमने सांपों के बारे में सुना और देखा भी है. लेकिन ऐसा पहली बार देखा कि एक कोबरा सांप दूसरे कोबरा सांप को निगल रहा है.