scorecardresearch
 

मुर्गे पर मुर्गियों को छेड़ने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

आपने शायद यह फिल्मी गीत सुना होगा, 'पड़ोसन अपनी मुर्गी संभाल, मेरा मुर्गा हुआ दीवाना...' अब कुछ इसी तरह का मामला यूपी के लखीमपुर में सामने आया है.

Advertisement
X

आपने शायद यह फिल्मी गीत सुना होगा, 'पड़ोसन अपनी मुर्गी संभाल, मेरा मुर्गा हुआ दीवाना...' अब कुछ इसी तरह का मामला यूपी के लखीमपुर में सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, लखीमपुर में छेड़खानी का एक अनोखा मामला सामने आया है. छेड़खानी की शिकार कोई महिला या लड़की नहीं, बल्कि मुर्गियां हैं. सुनकर ताज्जुब होगा, लेकिन यह सच है. थाने में एक दंपति ने एसओ को तहरीर दी, 'पड़ोस का मुर्गा हमारी मुर्गी को छेड़ता है.' इस तहरीर पर एसओ आरके यादव पहले तो कुछ देर सोचते रहे, उसके बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मुर्गी पालने वाले ईश्वरदीन और उसकी पत्नी रामगुनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे. ईश्वरदीन ने एसओ से कहा, 'हमने करीब आधा दर्जन मुर्गियां पाल रखी हैं. हमारी मुर्गियां जब दरबे से बाहर निकलती हैं, तो पड़ोस का मुर्गा उन्हें छेड़ता है. इस बात को लेकर पड़ोसी मारपीट पर अमादा हो जाता है. कई बार झगड़ा भी हो चुका है.'

पुलिस के मुताबिक, मुर्गी पालने वाले दंपति ने कहा, 'इसी बुधवार को एक बार फिर पड़ोसी का मुर्गा आ गया और मेरी मुर्गियों को छेड़ने लगा. किसी तरह से मुर्गे को भगाने के बाद कड़ाके की ठंड में इतनी दूर चलकर हम थाने पहुंचे हैं. हमारी समस्या हल कीजिए, हम किसी से झगड़ा नहीं चाहते.'

Advertisement

एसओ ने दंपति की समस्या हल करने का आश्वासन दिया और जांच की जिम्मेदारी हलका के दारोगा सूर्यमणि यादव को सौंप दी.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement