scorecardresearch
 

कॉलेज ड्रॉपआउट है 21 साल की लड़की, इस आसान TRICK से 6 महीने में कमा लिए 25 करोड़!

इस लड़की ने 21 साल की उम्र में वो हासिल कर लिया है, जो लोग अपनी पूरी जिंदगी में भी नहीं कर पाते. अब वो एक करोड़पति बन गई है. वो शानदार जिंदगी जी रही है.

Advertisement
X
छह महीने में करोड़पति बन गई लड़की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
छह महीने में करोड़पति बन गई लड़की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

ये लड़की कॉलेज ड्रॉपआउट होकर भी आज लैविश लाइफ जी रही है. उसके पास महंगी गाड़ियां हैं. उसका दावा है कि उसने महज 6 महीने में 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई कर ली. ये सब उसने कॉलेज छोड़ने के बाद किया है. वो कॉलेज ड्रॉपआउट है. 21 साल की इनाया मकमिलन अमेरिका के सेंट लुइस की रहने वाली हैं.  उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे 6 महीने में 3 मिलियन डॉलर कमा लिए. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इनाया ने बताया कि इतनी कम उम्र में उन्होंने इतना सारा पैसा कैसे कमा लिया. वो कहती हैं, 'मैंने किराए से कमाई की शुरुआत की. मेरे पास खुद की कोई प्रॉपर्टी नहीं है. लेकिन अभी मैंने 11 Airbnbs रेंट पर दिए हुए हैं.' इस काम को करने से पहले उन्होंने ई-कॉमर्स, ड्रॉप शॉपिंग और स्टॉक ट्रेडिंग का काम किया था. वो कहती हैं, 'यहां से मैंने रेंटल आर्बिट्रेज करना सीखा. पहले मुझे ये पूरी तरह समझ नहीं आया. लेकिन जब शुरू किया तो मैंने सीख लिया. मुझसे भी गलतियां हुईं. लेकिन मैंने ये समझ लिया कि क्या काम करेगा और क्या नहीं.' 

काफी पैसा कमा रहीं इनाया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

क्या काम करती हैं इनाया

इनाया कम रेंट पर होटल लेकर उसे अधिक रेंट पर किसी और को दे देती हैं. इससे जो पैसे बचते हैं, वहीं से उनकी कमाई होती है. इसके अलावा वो दूसरों को अमीर बनना सिखाने के लिए कोचिंग चलाती हैं. इसके साथ ही उनका यूट्यूबर चैनल भी है. इनाया ने बताया, 'फिर सब लोग इस लड़की को इतनी कम उम्र में Airbnb से महीने का 40,000 डॉलर, 50,000 डॉलर, 60,000 डॉलर कमाते हुए देखने लगे.' 

Advertisement

कोचिंग का बिजनेस भी कर रहीं इनाया

इनाया ने कोचिंग के बिजनेस के लिए ब्रेसन नामक शख्स को अपने पार्टनर के तौर पर चुना. इनाया का कहना है कि उनका मकसद महीने का 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.22 करोड़ रुपये) कमाना था. जो उन्होंने हासिल कर लिया है. अकेले नवंबर में ही 1 मिलियन डॉलर कमाए. साल खत्म होते होते Airbnbs और कोचिंग से 3 मिलियन डॉलर कमा लिए थे. अब परिवार के सदस्यों को काम पर रख रही हैं. आगे भी बिजनेस को बढ़ाने की योजना है. 

जानिए उस देश के बारे में जहां सभी हैं करोड़पति

Advertisement
Advertisement