scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट प्रोफेसर को छात्राओं ने दिया ऐसा Surprise, शरमाकर उल्टे पांव भागी, VIDEO

केरल के को-ऑपरेटिव इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज थालास्सेरी की छात्राओं ने अपनी प्रोफेसर के लिए जो किया वह गजब था. ये प्रोफेसर प्रेग्नेंट थी और उनके स्टूडेंट्स उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे. वायरल वीडियो में लड़कियों ने जो किया उससे टीचर स्तब्ध थी.

Advertisement
X
छात्राओं ने दिया सरप्राइज
छात्राओं ने दिया सरप्राइज

टीचर और स्टूडेंट्स का रिश्ता कुछ ऐसा होता कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही ऐसा शख्स होता है जो आपकी तरक्की से खुश होता है. हर शिक्षक यह चाहता है कि उससे पढ़ा हुआ हर छात्र अपने जीवन में अच्छे पद पर पहुंचे और अपना जीवन अच्छे से बिताए और छात्र भी अपने टीचर को खुश करने के मौके नहीं छोड़ते है.  हाल में एक कॉलेज में इसी का एक उदाहरण देखने को मिला.

Advertisement

दरअसल, केरल के को-ऑपरेटिव इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज थालास्सेरी की छात्राओं ने अपनी प्रोफेसर के लिए जो किया वह गजब था. ये प्रोफेसर प्रेग्नेंट थी और उनके स्टूडेंट्स उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे. ऐसे में सारा सरप्राइज प्लान कर छात्राओं ने टीचर को क्लास में बुलाया. पहले तो वह आराम से मुस्कुराती हुई घुसी. उनके पीछे कुछ और टीचर्स थीं. लेकिन उन्होंने जैसे ही पीछे लगा होर्डिंग देखा और लड़कियां तालियां बजाते हुए चीखने लगी तो वह शरमाकर उल्टे पांव भागी. दरअसल, इसपर लिखा था बेबी शॉवर और कॉलेज में ऐसा आयोजन तो बिल्कुल आम बात नहीं है.

बाद में बाकी टीचर्स ने उन्हें वापस अंदर बुलाया तो वह हंसी नहीं रो पा रही थी. इतने में एक छात्रा ने आगे आकर उन्हें मॉम टू बी का शैश पहनाया और फिर उन्होंने प्यारा केक काटा. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर '_perfect__okay_' हैंडल द्वारा शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से यह क्लिप वायरल हो गई और इसपर ढेरों रिएक्शन आए.

Advertisement

 पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- उनका रिएक्शन देखिए. वीडियो में क्लास पूरी तरह से सजी हुई है और जैसे ही टीचर कक्षा में प्रवेश करती है, वह दंग रह जाती है कि छात्राओं ने उनके लिए एक पार्टी रखी है. पूरे वीडियो में, उनके चेहरे पर एक  मुस्कान है और साफ दिख रहा है कि वह इस सरप्राइज से कितनी ज्यादा खुश है.

इस पोस्ट को 6 फरवरी को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 4.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और कई लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने इसपर शानदार कमेंट भी किए हैं. एक शख्स ने लिखा, ''उन आंखों में वो खुशी.'' दूसरे ने लिखा, "यह सबसे अच्छा वीडियो है जो मैंने आज सोशल मीडिया पर देखा है. मैडम वास्तव में ऐसे छात्रों के लिए भाग्यशाली हैं. मेरी आंखों में सचमुच आंसू आ गए."  

Live TV

Advertisement
Advertisement