scorecardresearch
 

जब रेप आरोपी को मिली 158 साल की कैद, सजा सुन ऐसे रिएक्ट करने लगा अपराधी

महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ रेप करने वाले आरोपी को कोर्टन 158 साल की सजा सुनाई है. आरोपी पेशे से हृदय रोग विशेषज्ञ है. वह अमेरिका के कोलोराडो का रहने वाला है. जब उसे सजा सुनाई गई तो वह फूट-फूटकर रोने लगा.

Advertisement
X
कोलोराडो डॉक्टर को 158 साल की सजा (सोर्स - Meta AI)
कोलोराडो डॉक्टर को 158 साल की सजा (सोर्स - Meta AI)

अमेरिका की एक अदालत ने रेप के आरोपी डॉक्टर को सबसे ज्यादा जघन्यतम दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में से एक बताया.  आरोपी का नाम स्टीफन मैथ्यूज है.  स्टीफन ने अदालत में खुद अपनी कानूनी टीम और अपने माता-पिता की ओर से दया की अपील दाखिल की थी. इसके बावजूद उसे जज ने 158 साल की सजा सुनाई. जज ने कहा कि  37 साल की उम्र में मैथ्यूज ने अपने कृत्यों से इस सुंदर दुनिया में एक डार्क प्लेस बना दिया है.

Advertisement

उसके अपराधों का असर अभी अगस्त में जारी था. उसे 35 बलात्कार के मामलों में दोषी ठहराया गया. अदालत में ग्यारह पीड़िताओं ने उस पर आरोप लगाया. वहीं अभियोजकों को संदेह है कि कई और लोग अभी भी सामने नहीं आए हैं. सजा मिलने के बाद आरोपी डॉक्टर अदालत में ही फूट-फूटकर रोने लगा और वह अपने किये पर अफसोस कर रहा था. 

सीरियल रेपिस्टों में सबसे बड़ा गुनाहगार करार दिया गया मैथ्यूज
एक पीड़िता ने कहा कि कोलोराडो राज्य के इतिहास में सबसे अधिक बार सीरियल बलात्कारियों में से वह एक है. जबकि अन्य ने उसे "नार्सिसिस्टिक राक्षस" करार देते हुए उस पर गुस्सा जाहिर किया. यहां तक ​​कि मैथ्यूज के पिता ने भी अपने बेटे को इस तरह से ब्रांड किया और उसे पिछले इसी तरह के दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार बताया.

Advertisement

साढ़े चार घंटे चली सजा देने की सुनवाई
पिता की निराशा के विपरीत, मैथ्यूज की मां ने जिला न्यायालय के न्यायाधीश एरिक जॉनसन से नरमी बरतने की भीख मांगी. उनका अपने बेटे के पुनर्वास की क्षमता पर अटूट विश्वास था. यह बात उन्होंने मिरर यूएस की रिपोर्ट में बताया है. मैथ्यूज को सजा सुनाने की सुनवाई  4.5 घंटे तक चली.

इस दौरान मैथ्यूज के माता-पिता और उसके कई पीड़ितों की दिल दहला देने वाली गवाही शामिल की गई. डेनवर के स्थानीय निवासी मैथ्यूज ने कथित तौर पर हिंज और टिंडर जैसे डेटिंग ऐप के माध्यम से जुड़ने के बाद महिलाओं को अपने घर पर बुलाता था. इसके बाद उन लोगों को चुनता था, जो उसके लोअर हाइलैंड क्षेत्र के निवास के करीब थे.

डेटिंग एप से महिलाओं को जाल में फांसता था
पीड़िताओं ने गवाही दी कि मैथ्यूज उन्हें लोकल रेस्टोरेंट या आस-पास के कैफे में मिलता था. फिर उन्हें अपने घर वापस ले जाते था. वहां वह ड्रग्स के साथ एक ड्रिंक्स तैयार करता था. यह एक भयावह पैटर्न का हिस्सा था. उसके खिलाफ दिए गए कई बयानों के अनुसार, लगभग 2019 से 2023 तक चार वर्षों में उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. 

ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर कर देता था बेहोश
डॉक्टर महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर जब उनके साथ दुष्कर्म करता था, तो इसे रिकॉर्ड कर लेता था. ताकि बाद में वह महिलाओं को ब्लैकमेल कर सके. ये भी अभियोजन पक्ष को मैथ्यूज को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत था.  जब जज जॉनसन ने मैथ्यूज को सजा सुनाई, तो उन्होंने 37 वर्षीय मैथ्यूज से कहा कि आपने इस समाज को काफी चोट पहुंचाई है. आपकी वजह से समाज में एक अंधेरी जगह बन गई है. 

Advertisement

एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने लगाया था आरोप
कई सारी महिलाएं जिनका एक ही शख्स ने इतने व्यापक तौर पर शोषण किया था. इनलोगों ने अपनी आपबीती को साझा करने के बाद फेसबुक पर ग्रुपर बनाया. इसमें अक्टूबर 2023 तक एक दर्जन से अधिक पीड़िताएं सामने आईं. एक पीड़िता ने सीबीएस न्यूज को बताया कि कैसे वह मैथ्यूज के साथ "पहली डेट पर जाने और उसे जानने के लिए उत्साहित थी. जब उसने अपने कुत्ते के साथ बाहरी गतिविधियों में भाग लेते हुए मैथ्यूज की हिंज प्रोफाइल देखी.

बेहोश करने के बाद करता रेप 
जनवरी 2023 में उनकी मुलाकात जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गई. जब मैथ्यूज ने उसे अपने कुत्ते को बाहर घुमाने के बहाने अपने टाउनहाउस में आमंत्रित किया. वहां बाथरूम का उपयोग करने के बाद, एली ने पाया कि मैथ्यूज ने बिना पूछे उसके लिए एक ड्रिंक तैयार कर दी थी. असहज महसूस करने के बावजूद, वह असभ्य नहीं दिखना चाहती थी और उसने ड्रिंक स्वीकार कर ली, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे तबीयत खराब होने लगी.

रेप के दौरान मारपीट कर रिकॉर्डिंग कर लेता था
उसकी बोली लड़खड़ा गई, वह गिर गई, और उसने देखा कि मैथ्यूज उसे जमीन पर लेटे हुए फिल्मा रहा था. फिर उसने उसे सिर पकड़कर मारा जो "दर्दनाक" था और जिससे वह बच नहीं पाई. वह भागने में कामयाब रही, उल्टी कर रही थी और बमुश्किल होश में थी.

Advertisement

मैथ्यूज को को सजा सुनाए जाने पर बचे लोगों ने उन महिलाओं की प्रशंसा की, जिनके साथ मैथ्यूज ने बुरा काम किया था. स्टीफन मैथ्यूज ने लगभग एक दर्जन महिलाओं के साथ सबसे घिनौने तरीके से  दुष्कर्म किया. उसे अब एक बड़ी कीमत चुकानी होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement