scorecardresearch
 

'कमऑन धोनी..' हम तुम्‍हारे साथ हैं: अमिताभ

ट्वेंटी20 विश्व कप में हार के बाद चारों ओर से निशाना बनी टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बचाव में अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उतर आए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

ट्वेंटी20 विश्व कप में हार के बाद चारों ओर से निशाना बनी टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बचाव में अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उतर आए हैं.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि मैं यह देख कर चकित हूं कि धोनी को कैसे निशाना बनाया जा रहा है. एक सप्ताह पहले तक वह आपकी आंखों का तारा था और कुछ ही सेकंड्स में उसे भारतीय क्रिकेट की बीमारी का कारण बना दिया गया. अमिताभ ने लिखा है कि यह प्रवृत्ति बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है.

बॉलीवुड के शहंशाह के मुताबिक, ‘वातानुकूलित कमरों के बंद दरवाजों के भीतर बैठ कर इस बात की योजना बनाना कि क्रिकेट कैसे खेलें, बहुत आसान है, लेकिन एक बार पिच पर उतरिए और कोई भी परिणाम निकालने के पहले उस दर्द, व्यथा और खेल के दबाव को महसूस करिए.’

Advertisement

अमिताभ ने लिखा है कि मैच के बाद हार का दोष पार्टी करने पर डालना बिल्कुल समझ से परे की बात है. इसके अलावा ऐसे लोगों के शब्द उठाना, जिनका संबंधित व्यक्ति से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और उन्हें वक्तव्य के रूप में प्रदर्शित करना सिर्फ स्मार्ट टेलीविजन हो सकता है, न कि कोई न्यायिक विश्लेषण.{mospagebreak}चैंपियनशिप के परिणामों पर दु:ख जताते हुए अमिताभ ने कहा कि हम सब टी-20 के परिणामों से बहुत व्यथित हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों के उत्साह को मत खत्म कीजिए.

सुबह से लेकर शाम तक इलेक्ट्रानिक मीडिया ने केवल टीम को सूली पर चढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया. अमिताभ ने निवेदन करते हुए कहा कि भगवान के लिए खिलाड़ियों के मनोबल को मत गिराइए.

उन्होंने लिखा है कि अगर मैं किसी चैनल का प्रमुख होता तो मैं अपने चैनल पर सिर्फ भारतीय टीम के वैभवशाली इतिहास को दिखाता, तब जब हमने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी, बजाए खिलाड़ियों के कमजोर पहलुओं को दिखाने के.

धोनी को संबोधित करते हुए अमिताभ ने लिखा है कि कम ऑन धोनी.. तुम कर सकते हो. मुझे तुम पर और तुम्हारी टीम पर पूरा विश्वास है. फिर से जुड़ो और जीतो.

Advertisement
Advertisement