फैंटम, चाचा चौधरी, डोगा, ड्रेक्युला, बिल्लू, पिंकी, नागराज आदि कॉमिक पात्रों वाले कॉमिक्स के बाजार में पिछले कुछ अरसे में कहानियों को आधुनिक तरह से पेश करने के लिए कुछ और ब्रांड आये हैं.
लेवल 10, विमानिका कामिक्स, लिक्विड कॉमिक्स जैसे कुछ ब्रांड आकषर्क कथाचित्रों को बेहतर प्रस्तुति के साथ पेश करने का दावा करते हैं.
लेवल 10 ने ‘जंप’ नाम से नयी कॉमिक श्रृंखला बाजार में उतारी है. इंजीनियरिंग स्नातक श्रेयस श्रीनिवास और सुहास सुंदर ने नौकरी छोड़कर इस रचनात्मक क्षेत्र में कदम रखा है.
सुहास ने बताया कि हम कॉमिक जगत में बदलाव चाहते थे और कुछ नयी कहानियों, प्रस्तुति, रेखाचित्रों के साथ पठनीय कॉमिक्स लाना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि जंप कॉमिक्स में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को अपनाया गया है. उनकी कंपनी हर महीने एक कॉमिक्स जारी करेगी, जिसमें तीन कहानियां होंगी. सुहास का मानना है कि भारत में कॉमिक का बाजार ज्यादा बड़ा नहीं है इसलिए लोगों तक पहुंचने में समय लगेगा.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि नयी से नयी कहानियों के साथ लोगों तक कुछ नया पहुंचे. सुहास के मुताबिक हमने अपने कॉमिक्स में प्रयोग करने का प्रयास किया है और कहीं कहीं काव्यात्मक शैली भी इस्तेमाल की है.{mospagebreak}
सुहास का कहना है कि कॉमिक्स इस तरह से डिजाइन की जा रही हैं, कि इनके आधार पर भविष्य में एनिमेशन फिल्में भी बनायी जा सकती हैं. पहले इस कॉमिक्स को अंग्रेजी में शुरू किया गया है और बाद में हिंदी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी लाया जाएगा. जंप श्रृंखला की पहली कॉमिक्स में एक कहानी मुंबई ट्रेन विस्फोट पर आधारित है, जिसके मुख्य पात्र का नाम ‘शौर्य’ है.
इसी तरह विमानिका कॉमिक्स ने महाभारत के कृष्ण और अर्जुन जैसे पौराणिक पात्रों को नयी सदी के नायकों का रूप प्रदान किया है.
वर्ष 2008 में विमानिका कॉमिक्स की शुरूआत करने वाले करणवीर अरोरा के मुताबिक पौराणिक पात्रों की कहानियां सुनकर हम बड़े हुए हैं. मेरी इच्छा एक एनिमेशन फिल्म बनाने की थी लेकिन अधिक धन नहीं था इसलिए कॉमिक्स बनाने पर ध्यान दिया, जो कि कहानियों का एक बहुत अच्छा फॉर्मट है.
इसी तरह वर्जिन कॉमिक्स के नाम से शुरू हुए व्यावसायिक उपक्रम ने पंचतंत्र की प्रसिद्ध अमर चित्र कथा को नया और आधुनिक रूप प्रदान किया.
ऐसे और भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हैं जो कॉमिक्स का नया बाजार तलाश रहे हैं और नये पाठक वर्ग को जोड़ने के प्रयास में हैं.