scorecardresearch
 

पत्नी और बच्चों की याद में किया ऐसा काम, रातोरात 90 करोड़ का मालिक बना शख्स!

शख्स ने कहा कि वो काम के सिलसिले में शहर से बाहर रहता है. अक्सर पत्नी और बच्चों के याद सताती थी. ऐसे में उनकी याद में कुछ हटकर काम किया, जिसने मुझे करोड़पति बना दिया. अब शख्स ने परिवार का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
एक झटके में करोड़पति बना शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी)
एक झटके में करोड़पति बना शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक शख्स काम के सिलसिले अपनी पत्नी और बच्चों से दूर रह रहा था. इस बीच उनकी याद में उसने ऐसा काम किया कि रातोरात करोड़पति बन गया. वह भी एक या दो करोड़ का नहीं बल्कि 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का. जब शख्स ने ये बात अपने घरवालों को बताई तो उनके होश उड़ गए. खुद शख्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मामला चीन के हांगझू सिटी का है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 30 साल का ये शख्स शहर से दूर जॉब करता था. घर आना-जाना कम होता था, इसलिए अक्सर पत्नी और बच्चों के डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) के नंबर के हिसाब से लॉटरी टिकट खरीद लेता था. ये काम वो काफी समय से कर रहा था. लेकिन अब उसकी किस्मत चमक गई है, क्योंकि उसकी लॉटरी का नंबर लग गया है. 

शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, ये जरूर बताया गया कि पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी हांगझू के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की जन्मतिथि वाले अंकों की सीरीज पर दांव लगाकर 77 मिलियन-युआन (90 करोड़ रुपये से अधिक) का लॉटरी जैकपॉट जीत लिया है. 

पत्नी और बच्चों की याद में किया ये काम 

Advertisement

शख्स ने इस महीने की शुरुआत में 30 युआन (करीब 300 रुपये) में 15 लॉटरी टिकट खरीदे. प्रत्येक टिकट पर उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की जन्मतिथियों में से सावधानीपूर्वक चुने गए अंकों के ग्रुप पर दांव लगाया. 11 जुलाई को जब लॉटरी अथॉरिटी ने रिजल्ट की घोषणा की, तो 'वू' सरनेम वाले शख्स की लॉटरी लग चुकी थी. उसने कहा कि मेरी हर एक लॉटरी टिकट ने 5.14 मिलियन युआन का इनाम जीता. इसका मतलब था कि शख्स ने कुल 77.1 मिलियन युआन जीत लिए. ये इस साल झेजियांग में सबसे बड़ा लॉटरी इनाम है. 

लॉटरी टिकट (Photo: Baidu)

 
'वू' ने कहा- लॉटरी नंबर्स में मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की जन्मतिथि शामिल है. मैं इस साल की शुरुआत से ही इन नंबरों का उपयोग कर रहा हूं. मुझे लग रहा था कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और ये बात सच साबित हुई. वू ने आगे कहा कि मैंने पत्नी और बच्चों को याद करते हुए उनकी जन्मतिथि वाले नंबर चुने थे. 
 
वू की कहानी पर एक चीनी सोशल मीडिया यूजर ने कहा- जो व्यक्ति अपने परिवार से प्यार करता है वह बदकिस्मत नहीं होगा. दूसरे ने लिखा- यह भगवान का दिया पुरस्कार है. तीसरे ने कहा- किस्मत कब चमक जाए कह नहीं सकते. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे महज इत्तेफाक बताया. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement