अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उन्हें दफ्तर से छुट्टी नहीं मिलती. कई लोग छुट्टी के लिए गंभीर दुर्घटना से लेकर किसी के बीमार होने तक का बहाना बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को ऑफिस में ये बोलकर छुट्टी लेते देखा है कि 'मैं पार्टी कर रहा हूं और ऑफिस नहीं आ सकता'? दरअसल, हाल में एक बड़ी कंपनी के सीईओ अंकित अग्रवाल ने खुद अपनी कंपनी के एक कर्मचारी के बारे में ऐसा ही कुछ बताया.
अंकित ने लिंक्डइन पर एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उनके ही एक कर्मचारी ने उन्हें मैसेज करके छुट्टी मांगी थी. यहां अजीब ये था कि उसने कोई बहाना बनाने के बजाय सीधे और बिंदास तरीके से अपनी बात रखी थी.
गुरुवार सुबह 4.53 बजे भेजे गए मैसेज में उसने लिखा था- 'हाय अंकित, काफी लंबे समय बाद मैं आपसे लेट नाइट पार्टी के लिए छुट्टी मांग रहा हूं. मैं एक कॉन्सर्ट में गया था और पार्टी अभी भी चालू है. सॉरी अब मैं फ्राइडे को ऑफिस आ सकूंगा. मैं बाकी टीम से शाम को बात कर लूंगा.'
इसके जवाब में अंकित ने जो लिखा था उसकी उम्मीद किसी बॉस से कम ही की जाती है. उन्होंने लिखा था- 'कूल.. उम्मीद है कॉन्सर्ट मस्त होगा. कभी हमें भी ले चलना.' और फिर कर्मचारी ने लिखा- 'जरूर, कभी भी.'
अंकित ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- 'आज सुबह मेरे एक कर्मचारी का ये मैसेज मेरे व्हाट्सएप पर आया. कर्मचारी पार्टी के लिए ये कहकर छुट्टी मांग रहा था कि वह रात को पार्टी में गया था और पार्टी अभी चालू है. टीम में ये खुलापन है जिससे आप अपनी टीम पर भरोसा कर सकते हैं और वे भी जानते हैं कि उन्हें आपका सपोर्ट मिलेगा. जब कर्मचारी एक दूसरे से साथ सहज और ईमानदार होंगे. ये सफलता की नींव तैयार करता है.'
अंकित का पोस्ट वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ऐसा वर्क कल्चर हो तो काम करने में आनंद आ जाए. एक अन्य ने लिखा- ऐसे बॉस हों तो लोगों को छुट्टी लेने के लिए बेकार के बहाने बनाने की जरूरत नहीं होगी.