पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता की घर वापसी के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बात का दावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर किया है. विदेश मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान में फंसी गीता को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं.
सुषमा स्वराज ने लिखा- 'गीता की वापसी के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी की जा रही है, उसके बाद वह वापस लौटेगी. पाकिस्तान में मौजूद भारत के हाई कमिश्नर भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हैं. उनसे बातचीत में गीता ने बताया है कि वे सात भाई-बहन हैं.'
Gita conveyed to Indian High Commissioner by gestures that they are seven brothers and sisters.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2015
चार राज्यों के लोगों ने किया दावा I am requesting the Chief Ministers of these states to verify and report.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2015
Gita in Karachi - During last few days four families from Punjab, Bihar, Jharkhand and UP have claimed Gita as their daughter.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2015
अपनी बेटी बताकर फैला दी सनसनी 11 साल से लापता है बेटी
जनार्दन के मुताबिक, उनकी बेटी 11 सालों से लापता है, जबकि गीता पाकिस्तान में लगभग 14 सालों से रह रही है. इस लिहाज से उनका दावा कमजोर साबित हो सकता है. इससे पहले जालंधर के एक दंपति ने दावा किया था कि पाकिस्तान की गीता उनकी बेटी पूजा है.