scorecardresearch
 

आलिया भट्ट हुईं प्रेग्नेंट तो कंडोम कंपनी का ट्वीट हुआ वायरल!

आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं, इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के माध्‍यम से उन्‍होंने इस बात को सार्वजनिक किया. जो फोटो उन्‍होंने शेयर किया, उसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (पीटीआई/ फाइल फोटो )
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (पीटीआई/ फाइल फोटो )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 अप्रैल को हुई थी कपल की शादी
  • मुंबई स्थित घर में हुआ था वैवाहिक समारोह

कपूर खानदान में जल्‍द नया मेहमान आने वाला है. रणबीर कपूर की पत्‍नी आलिया भट्ट ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में ऐलान किया कि वो मां बनने वाली हैं. उन्‍होंने अपना और रणबीर कपूर का एक फोटो शेयर किया, जहां वह डॉक्‍टर से मिलने गए थे. आलिया के फोटो में नजर आ रहा है कि वह बेड पर लेटी हैं और अल्‍ट्रासाउंड मशीन की स्‍क्रीन की ओर देख रही हैं. इस पोस्‍ट का कैप्‍शन था, 'हमारा बच्‍चा, जल्‍द आ रहा है'.

Advertisement

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कपल को बधाई देनी शुरू कर दी. कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) भी पीछे नहीं रहा, उसने भी एक फनी पोस्‍ट के जरिए रणबीर-आलिया को बधाई दी. कंडोम कंपनी ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट और और ट्वीट किया. 

 

Advertisement

वैसे रणबीर और आलिया ने बेहद सादगी भरे अंदाज में बिना किसी लाइमलाइट में आए मुंबई में शादी की थी. 

ड्यूरेक्स ने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर फनी पोस्‍ट में लिखा, 'महफिल में तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे'. इससे पहले जब रणबीर-आलिया की 14 अप्रैल को शादी हुई थी, तब भी ड्यूरेक्स ने एक फनी पोस्‍ट के जरिए इस कपल को अलग अंदाज में बधाई दी थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Durex India (@durex.india)

ड्यूरेक्स का तब पोस्‍ट था, ' प्रिय रणबीर और आलिया...महफिल में तेरे, हम न रहे जो, फन तो नहीं है'. ये पोस्‍ट भी तब वायरल हो गया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Durex India (@durex.india)

जैसे ही ड्यूरेक्‍स ने ये पोस्‍ट किया, इसके बाद तो लोगों के रिएक्‍शन की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने फनी कमेंट किए. कई लोगों ने कंडोम कंपनी के बधाई के अंदाज की तारीफ की. 

 

Advertisement
Advertisement