scorecardresearch
 

गली बॉय रैप सॉन्ग पर भिड़ी BJP-कांग्रेस, सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन

बीजेपी ने 'कांग्रेस से आजादी' सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा- ''जब राहुल गांधी पूरी रात ये सोचते हुए जागेंगे कि अगली सुबह क्या झूठ बोलना है, हम आपको 2019 के इस लक्ष्य के साथ छोड़ रहे हैं.... हैप्पी फ्राइडे नाइट!"

Advertisement
X
गली बॉय रैप सॉन्ग पर BJP-कांग्रेस में भिड़ंत
गली बॉय रैप सॉन्ग पर BJP-कांग्रेस में भिड़ंत

Advertisement

सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है. दोनों पार्टियां अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे को ट्रोल कर रही हैं. एक ट्वीट में बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए लिखा- ''आपके अध्यक्ष तो चलते-फिरते मीम हैं''.

बीजेपी ने ट्विटर पर गली बॉय के म्यूजिक पर आधारित ''कांग्रेस से आजादी'' गाना रिलीज किया. इसमें राहुल गांधी को निशाने पर लिया गया और देश में लंबे वक्त से कांग्रेस के शासन होने के बावजूद तरक्की नहीं कर पाने के मुद्दे को उठाया गया. बीजेपी ने 'कांग्रेस से आजादी' सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा- ''जब राहुल गांधी पूरी रात ये सोचते हुए जागेंगे कि अगली सुबह क्या झूठ बोलना है, हम आपको 2019 के इस लक्ष्य के साथ छोड़ रहे हैं.... हैप्पी फ्राइडे नाइट!"

Advertisement

वहीं, कांग्रेस ने भी रैप सॉन्ग पर आधारित ''आजादी'' गान सोशल मीडिया पर रिलीज किया. इसमें बीजेपी से आजादी हासिल करने की बात कही गई.  जेएनयू से जुड़े आजादी स्लोगन को भी वीडियो में शामिल किया है. वीडियो सॉन्ग में बीजेपी के शासनकाल में हुई जनता की तकलीफों को प्रमुखता से दिखाया गया है. कांग्रेस ने ''आजादी'' गाने को शेयर करते हुए लिखा- ''डर के आगे आजादी. #Azadi''

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पार्टियों ने टीमें बनाई हैं जो सोशल मीडिया पर पार्टियों के कंटेंट पोस्ट करने का काम कर रही है. दो दिन पहले कांग्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रॉसवर्ड पजल पोस्ट करते हुए लिखा था- ''मोदी के घोटाले ढूंढो. #ContestAlert- मोदी सरकार के तमाम घोटालों में से 10 घोटालों की तलाश करें और 10 हजार रुपये जीतने का मौका पाएं. विजिट करें- www.corruptmodi.com''

इससे पहले कांग्रेस ने फेमस नार्कोज टीवी शो के कैरेक्टर पाब्लो एस्कोबार की तस्वीरें शेयर की थी. लेकिन इन्हीं फोटोज को बीजेपी भी पहले ट्विट कर चुकी थी.

Advertisement
Advertisement