scorecardresearch
 

विभिन्न राज्यों के उपचुनाव परिणामों में कांग्रेस को निराशा

आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के शुक्रवार को घोषित परिणामों में आंध्र जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट समेत अधिकतर विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त दी.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के शुक्रवार को घोषित परिणामों में आंध्र जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट समेत अधिकतर विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. उधर तृणमूल कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटें झटकी हैं, जबकि कांग्रेस को झारखंड और मध्य प्रदेश में भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि केरल में कांग्रेस नीत गठबंधन को जीत मिली है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने नेल्लोर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारी जीत दर्ज की है जहां उसके प्रत्याशी एम राजमोहन रेड्डी ने कांग्रेस के टी सुब्बरामी रेड्डी को 2.91 लाख मतों के बड़े अंतर से पराजित किया. राजमोहन रेड्डी इस वर्ष के शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें इस उपचुनाव में 5,35,436 मत हासिल हुए जबकि राज्य के पूर्व मंत्री सुब्बारामी रेड्डी को 2,43,691 मत हासिल हुए.

कांग्रेस ने नेल्लोर लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में से किसी एक में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. कांग्रेस ने आत्मकुरू और कंदुकुरू क्षेत्रों में बहुत खराब प्रदर्शन किया जहां का प्रतिनिधित्व राज्य के मंत्री रामनारायण रेड्डी (वित्त) और एम महीधर रेड्डी (नगरपालिका प्रशासन) करते हैं.

उदयगिरि विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में राजमोहन रेड्डी के छोटे भाई चंद्रशेखर रेड्डी ने 3,0555 मतों से जीत दर्ज की. वह भी अपने बड़े भाई के साथ वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह कांग्रेस के उन 16 विधायकों में से एक थे जिन्हें गत मार्च में अयोग्य घोषित किया गया था. चंद्रशेखर ने वर्ष 2009 के मुकाबले इस बार अपने जीत के अंतर में और सुधार किया. गत चुनाव में चंद्रशेखर ने 13482 वोट से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

महाराष्ट्र में राकांपा ने केज विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा है और उसके उम्मीदवार पृथ्वीराज साठे ने भाजपा की संगीता थोम्बरे को करीब आठ हजार मतों के अंतराल से हराया. बीड जिले के केज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अजा) में 12 जून को उपचुनाव हुआ था. राकांपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विमल मूंदड़ा के निधन के कारण इस सीट के लिए उपचुनाव कराया गया.

केज विधानसभा सीट उपचुनाव राकांपा के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और बीड से भाजपा सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के उप नेता गोपीनाथ मुंडे के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई थी. मुंडे और उनकी बेटी पंकजा मुंडे पालवे ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ पार्टी के लिए प्रचार किया था.

सबसे आश्चर्यजनक रहा उत्तर प्रदेश की मांट विधानसभा उपचुनाव का परिणाम. तृणमूल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह की अगुआई वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) से यह सीट छीन ली. कुछ ही महीने पहले हुए चुनाव में अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने यह सीट जीती थी. तृणमूल के श्याम सुंदर शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी रालोद के योगेश नौहवार को 6604 मतों से पराजित किया.

मध्यप्रदेश के महेश्वर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा के राज कुमार मेव ने कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र साधो को 30 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी.

Advertisement

झारखंड की हटिया उपचुनाव में आजसू के उम्मीदवार नवीन जायसवाल ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी झारखंड विकास मोर्चा के अजयनाथ शाहदेव को 11884 मतों से पराजित कर कब्जा जमा लिया, जबकि इस सीट पर केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के भाई और कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील कुमार सहाय की जमानत जब्त हो गयी. केरल में माकपा को गहरा झटका देते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने नेयात्तिंकारा विधानसभा सीट उससे छीन ली. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के आर सेल्वाराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी माकपा के एस लॉरेन्स को 6,334 मतों से हराया.

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में बांकुरा और दसपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में माकपा उम्मीदवारों को पराजित करके विजय दर्ज की. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मिनाती मिश्रा ने बांकुरा सीट पर माकपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निलांजन दास गुप्ता को 15,139 मतों से हराया. मिनाती को 72,954 वोट मिले, जबकि दासगुप्ता को 57,815 वोट हासिल हुए.

पश्चिमी मिदनापुर जिले के दसपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता भुनिया ने माकपा के समर मुखर्जी को 18,919 वोट से हराया. तमिलनाडु में सत्तारूढ अन्नाद्रमुक ने पुडुकोट्टई विधानसभा सीट पर डीएमडीके को शिकस्त देकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक ने उपचुनाव का बहिष्कार किया था.

Advertisement

कार्तिक थोंदायमान ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी डीएमडीके के जाहिर हुसैन को हराकर जयललिता की अगुवाई वाली पार्टी को एक और जीत भेंट की जिसने सत्ता में आने के बाद हुए तिरूचिरापल्ली (पश्चिम) और शंकरनकोइल उपचुनावों में भी जीत हासिल की थी. द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने कहा कि अन्नाद्रमुक के प्रदर्शन की उन्हें ‘परवाह नहीं’ है.

Advertisement
Advertisement