scorecardresearch
 

ये क्या कर बैठे पायलट...किसी और को दे दी राजस्थान के CM बनने की बधाई

सचिन पायलट ने Ashok Gehlot को टैग करने की कोशिश की तो जोधपुर का रहने वाला एक युवा ट्वीट में टैग हो गया. पढ़ें पूरा मामला...

Advertisement
X
राहुल गांधी के साथ गहलोत और पायलट
राहुल गांधी के साथ गहलोत और पायलट

Advertisement

राजस्थान के भावी उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य में होने वाले मुख्यमंत्री के रूप में एक युवा 'अशोक गहलोत' को बधाई दे डाली. जबकि उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को बधाई देनी थी.

असल में ट्विटर पर किसी को टैग करते वक्त मामूली सी चूक से मैसेज किसी और व्यक्ति तक पहुंच सकता है! सचिन पायलट के साथ भी हुआ यहीं जब उन्होंने AshokGehlot को टैग करने की कोशिश की तो जोधपुर का रहने वाला एक युवा ट्वीट में टैग हो गया. क्योंकि असल में राजस्थान के होने वाले सीएम का ट्विटर हैंडल @ashokgehlot51 है, न कि @AshokGehlot.

हालांकि, पायलट ने ट्वीट के घंटों बाद भी इसमें सुधार नहीं किया. उन्होंने ट्वीट किया था- 'बतौर उपमुख्यमंत्री राजस्थान की सेवा का अवसर देने हेतु कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi जी का धन्यवाद व राजस्थान के होने वाले मुख्यमंत्री @AshokGehlot जी को बधाई. मैं राजस्थान की जनता को आश्वासन देता हूं कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करुंगा.'

Advertisement

इसके बाद कई यूजर ने गलत गहलोत को टैग किए जाने पर जवाब में ट्वीट भी किया. @bj_boy1996 ने लिखा- साहब पहले असली अशोक जी को तो टैग करो, लगता है नाराज चल रहे हो... @narpat_roman619 ने लिखा- Sir G ye konse Ashok Gehlot to tag kar diye ho. मुख्यमंत्री नहीं बनने का इतना क्या गम हैं...

सीएम पद के लिए हुआ था मुकाबला

आपको बता दें कि राजस्थान में बीजेपी को हराने के बाद कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट में मुकाबला था. लंबी रस्साकस्सी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहलोत को सीएम के रूप में चुना, जबकि पायलट को डिप्टी सीएम का पद दिया गया. राजस्थान में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली, जबकि बीजेपी को 73 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. इसके अलावा बीएसपी को 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) को 2, भारतीय ट्रायबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोक दल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 और निर्दलीयों को 13 सीटों पर जीत मिली.

Advertisement
Advertisement