हाल ही में एक नवविवाहित जोड़े के साथ कांग्रेस दिग्गत नेता और सांसद शशि थरूर की एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने शशि थरूर को खूब ट्रोल किया था. अब शशि थरूर ने इस पर अपना जवाब दिया है. उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने गले में हार और सिर पर साफा क्यों पहना था.
शशि थरूर को जब यह तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें उस शादी में इन्वाइट किया गया था. उन्होंने कहा, ''वहां सभी लोगों ने सिर पर साफा पहना था. सिर्फ मैं ही अकेला नहीं था, जिसने साफा पहना हुआ था. और गले में हार भी मुझे घर के ही लोगों ने पहनाया था.''
बता दें, सोशल मीडिया पर शशि थरूर की जो फोटो वायरल हुई थी, उसमें वह सिर पर साफा पहने और गले में माला पहने पारंपरिक वेशभूषा में दूल्हा और दुल्हन के साथ खड़े दिखे थे. आमतौर पर ये सारी चीजें एक दूल्हे द्वारा पहनी जाती हैं. वैसे ये फोटो अर्बन मीडिया नेटवर्क के एमडी और ग्रुप सीईओ अभिषेक कुलकर्णी की शादी की है. इसमें अभिषेक अपनी पत्नी चाहत के साथ खड़े हैं और उनके साथ इस फोटो में शशि थरूर भी हैं.
The man who never fails to bless me in whatever I do, either in person or in spirit. For the most special occasion of my life, @ShashiTharoor travelled all the way & stayed with us for two days in Mahabaleshwar to bless @chahatdalal & me and enjoyed every bit of our wedding 1/2 pic.twitter.com/aKeCG5iR8D
— Abhishek Kulkarni (@theabhikulkarni) December 5, 2021
अभिषेक ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “वह व्यक्ति जो मुझे व्यक्तिगत रूप अच्छा लगता है, वे मुझे आशीर्वाद देने में कभी असफल नहीं होता है. मेरे जीवन के सबसे खास अवसर के लिए, @शशि थरूर ने पूरे रास्ते यात्रा की और महाबलेश्वर में दो दिनों तक हमारे साथ रहे और @chahatdalal और मुझे आशीर्वाद दिया और हमारी शादी का हर आनंद लिया.
इस पोस्ट पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं आई थीं. हम ऐसे ही कुछ मजेदार रिएक्शन्स आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.
Once a groom… always a groom😁….his English vocabulary is the next best 😂
— Dr. Acharya (@acharyadevo) December 6, 2021
Who is bridegroom???🤭🤭
— LuvIndia🇮🇳 (@GotArealPM) December 5, 2021
Why is he wearing garland??
— Jay Patel (@JayPatel_Tata) December 5, 2021
Or a moment l thought Shashi Tharoor ji was getting married
— dr (@DocObg) December 8, 2021
Shashiji congratulations
— dimplesamirmehta (@Dimplesamirmeh2) December 9, 2021
Tharoor got hitched again.
— Manjula Negi Bartwal (@NegiManjula) December 10, 2021
Aisa lagra shadi unki hori and aap badhiyan dene aaye ho😂
— Vikram Aditya (@vikramaditya221) December 5, 2021
एक यूजर ने लिखा, ''इनमें से दूल्हा कौन है.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''ये बीच में कौन खड़ा है?'' तीसरे यूजर ने पूछा, ''इन्होंने वरमाला क्यों पहनी है?'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''मुझे लगा शशि थरूर दूल्हा हैं.''