उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 'पैदल चलने वाले' वीडियो के बाद अब विपक्ष की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है. कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार उचित है?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिरसा मुंडा की जयंती पर हो रहे जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल गए थे. राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की थी. इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी देखने लगे, तभी का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने सवाल पूछा.
क्या मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार उचित है ? pic.twitter.com/NfQcxDLQjy
— MP Congress (@INCMP) November 17, 2021
कांग्रेस का दावा है कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कथित बॉडीगार्ड ने रोक दिया. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करके पूछा कि क्या मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार उचित है? इसके बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने वीडियो को ट्वीट किया.
हे राम.. मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी का ऐसा अपमान, उन्हीं के राज और राज्य में..?
— Alka Lamba (@LambaAlka) November 16, 2021
लगता है प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहले से ही अपने बॉडी गार्ड को यह सब करने के लिए बोल रखा था, वर्ना किसी मुख्यमंत्री को भला कोई ऐेसे रोकता है?
इससे पहले @JPNadda के साथ शाह ऐसा व्यवहार कर चुके हैं. https://t.co/Z5a6rS6QxN
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट करके लिखा, 'हे राम.. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का ऐसा अपमान, उन्हीं के राज और राज्य में..? लगता है प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहले से ही अपने बॉडी गार्ड को यह सब करने के लिए बोल रखा था, वर्ना किसी मुख्यमंत्री को भला कोई ऐेसे रोकता है? इससे पहले जेपी नड्डा के साथ शाह ऐसा व्यवहार कर चुके हैं.'
साहेब और फ़ोटो के बीच में आना मना हैं चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों ?? देखिये शिवराज जी को 😉😃 pic.twitter.com/KinsIP7ejA
— Ashok Basoya (@ashokbasoya) November 16, 2021
वहीं कांग्रेस नेता अशोक बसोवा ने कहा, 'साहेब और फ़ोटो के बीच में आना मना हैं चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों ?? देखिये शिवराज जी को'
CM योगी का वीडियो शेयर कर भी विपक्ष ने कसा था तंज
इससे पहले एक और वीडियो शेयर करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष निशाना साध रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुल्तानपुर में थे. दोनों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस दौरान का एक वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर किया.
तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल चलते नजर आ रहे हैं और सामने प्रधानमंत्री की गाड़ी भी साफ देखी जा सकती है. पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते सीएम योगी का वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज किया.
ये तो बिलकुल ही बेइज़्ज़ती है मोदी जी खुद तो आप आलीशान गाड़ी में बैठ गये और हमारे मुख्यमंत्री जी को सड़क पर अकेला छोड़ दिया। pic.twitter.com/1Kkzbnu60M
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 16, 2021
इसी वीडियो को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लिखा, 'ये तो बिलकुल ही बेइज़्ज़ती है मोदी जी खुद तो आप आलीशान गाड़ी में बैठ गये और हमारे मुख्यमंत्री जी को सड़क पर अकेला छोड़ दिया.'