scorecardresearch
 

फेसबुक पर भी छाए हैं कांग्रेस के ‘युवराज’

पार्टी के ‘युवराज’ कहे जाने वाले कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी सोशल नेटवकि’ग साइट फेसबुक पर भी जबर्दस्त लोकप्रिय हैं. फेसबुक पर ‘राहुल गांधी’ नामक पेज को पसंद करने वालों की संख्या 67,941 है और यह फेसबुक पर मौजूद देश के अन्य राजनेताओं के पन्नों को पसंद करने वालों में सबसे ज्यादा है.

Advertisement
X

Advertisement

पार्टी के ‘युवराज’ कहे जाने वाले कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी सोशल नेटवकि’ग साइट फेसबुक पर भी जबर्दस्त लोकप्रिय हैं. फेसबुक पर ‘राहुल गांधी’ नामक पेज को पसंद करने वालों की संख्या 67,941 है और यह फेसबुक पर मौजूद देश के अन्य राजनेताओं के पन्नों को पसंद करने वालों में सबसे ज्यादा है.

फेसबुक पर देश के लगभग सारे नेताओं के पेज मौजूद हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पेज को पसंद करने वालों की संख्या 5,525 है तो उनकी बेटी प्रियंका के प्रशंसकों की संख्या फेसबुक पर 17,469 है.

देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी फेसबुक पर अच्छे खासे लोकप्रिय हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या 47,765 है. नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज फेसबुक पर प्रशंसकों के मामले में मनमोहन से कोसों दूर हैं. उनके पेज पर 480 लोग हैं.

Advertisement

भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी के प्रशंसकों की संख्या फेसबुक पर 1,585 है. भाजपा के नेताओं में नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों का भारी जमवाड़ा फेसबुक पर है और उनकी संख्या 31,113 है.

इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष विश्वजीत पी सिंह ने इन पेजों को देखा और कहा कि इन पेजों पर सूचनाएं विकीपीडिया से डाली गई हैं और इन्हें कहीं से भी राहुल या सोनिया के कार्यालयों ने नहीं बनाया है.

विश्वजीत पी सिंह ने कहा, ‘इसे कम्प्यूटर विभाग ने तो बिल्कुल नहीं किया.’ साथ ही उन्होंने कहा कि इन पेजों को बनाना बहुत आसान है और ये ओपन फोरम हैं . पेज बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई से इंकार करते हुए सिंह ने कहा कि उन्हें किसने बनाया इसका कोई भी दावा नहीं कर रहा.

यह पूछे जाने पर कि इंटरनेट पर ऐसे पन्नों से क्या पार्टी की पहुंच बढती है, कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में इंटरनेट की पहुंच अमेरिका की जैसी नहीं है और अमेरिका जैसा असर यहां होने में वक्त लगेगा.

Advertisement
Advertisement