scorecardresearch
 

'नहीं पढ़ोगे तो सुसाइड कर लूंगी...', जिंदगी भर धमकाती रही मां, बेटे ने सुनाया दर्द

एक शख्स ने अपनी मां को लेकर ऐसे खुलासे किए कि लोग हैरान रह गए. उसने बताया कि कैसे उसकी मां उसे जिंदगीभर पढाई को लेकर टॉर्चर करती रही. यहां तक कि वह उसे सुसाइड तक की धमकी देने लगी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

लोग अक्सर अपने बच्चों की पढ़ाई पर जोर देते हुए कहते है. अच्छे से नहीं पढ़ोगे तो खेलने नहीं जाने देंगे या अच्छे नंबर लाओगे तो ही चॉकलेट या खिलौने मिलेंगे. वहीं टीनएजर्स से कहा जाता है कि अच्छे कॉलेज में एडमीशन हासिल कर लोगे तो नई बाइक या नया फोन दिला देंगे. इस सब में कुल मिलाकर माता पिता का टारगेट किसी भी तरह से बच्चे को पढ़ने के लिए प्रेरित करना होता है. लेकिन चीन की एक महिला ने अपने बेटे पर पढ़ाई का दबाव बनाते हुए सारी हदें ही पार कर दीं.

Advertisement

बच्चे को पढ़ाई के नाम पर धमकी

55 साल की टैंग वैन ने सेकंड्री स्कूल में पढ़ रहे अपने बेटे पेंघे को अच्छे नंबर लाने के लिए जो धमकी दी वह कोई सोच भी नहीं सकता. अब 28 साल के हो चुके पेंघे ने सोशल मीडिया पर जब अपनी मां के बारे में ये सब बताया तो लोग हैरान रह गए. पेंघे ने बताया कि उसकी मां कहती थी कि मैंने तुम्हारे पैदा होने के बाद से एक भी दिन खुद के लिए नहीं जिया है. उन्होंने मुझे प्राइमरी स्कूल में ढेर सारे एक्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी में डाल दिया और साफ कर दिया कि पढ़ाई में 95 परसेंट से कम नंबर वह जरा भी बर्दाश्त नहीं करेंगी. मैं रात 10 बजे सारी क्लास करके आता तो मां मेरे होमवर्क पूरा करने तक जागी रहती.

Advertisement

'इतने खराब नंबर, बिल्डिंग से कूदकर मर जाती हूं'

पेंघे ने बताया कि आखिरकार सेकंड्री स्कूल खत्म होने तक मैंने विद्रोह शुरू कर दिया और अपने हिसाब से हमेशा पढ़ाई की जगह मोबाइल पर गेम खेलता. ऐसे में जब एक एग्जाम में मेरे 900 में से 400 नंबर आए तो मां मुझे अपने 20 माले की बिल्डिंग वाले ऑफिस के टॉप पर ले गई और बोली- बेटे के इतने कम नंबर के साथ जीने से अच्छा है कि मैं यहां से कूदकर मर जाती हूं. मैं घबराकर उनके पैरों में गिर गया और उन्हें कूदने से रोका. लेकिन उनकी इस धमकी का असर मेरे लिए बस एक सप्ताह का था.

मां से पीछा छुड़ाने को दूर ढूंढी नौकरी
 
पेंघे ने कहा आखिरकार इतने दबाव के चलते मैं यूनिवर्सिटी के एग्जाम में फेल हो गया तो मां ने कहा कि वो अपने दोस्तों तक से आंख नहीं मिला पा रहीं. वो इतने पर नहीं रुकीं उन्होंने मेरी गर्लफ्रेंड से भी मेरा ब्रेकअप करा दिया. पेंघे ने बताया कि आखिरकार इस सब से खुद के बचाने के लिए मैंने 1000 किलोमीटर दूर नौकरी ढूंढी लेकिन वो आज मुझे फोन करके शादी और बच्चे पैदा करने का दबाव बनाती हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement