scorecardresearch
 

मॉडल ने कहा था-'मेरे 5 पुरुष पार्टनर हैं', अब दिया ये जवाब

बेडरूम की प्राइवेट बातें शेयर करने की वजह से एक महिला इंटरव्यू के 2 साल बाद फिर से सुर्खियों में है. दरअसल यह मॉडल एक मशहूर एक्टर की बेटी हैं. हाल ही में इस मॉडल ने मिस हॉन्ग कॉन्ग 2022 का टाइटल जीता था. इसके बाद पुराने इंटरव्यू में कही गई बातों पर भी फिर से चर्चा होने लगी है.

Advertisement
X
मिस हॉन्ग कॉन्ग 2022 का टाइटल जीत चुकी हैं डेनिस लैम (Credit- 𝐃𝐞𝐧𝐢𝐜𝐞 𝐋𝐚𝐦/Instagram)
मिस हॉन्ग कॉन्ग 2022 का टाइटल जीत चुकी हैं डेनिस लैम (Credit- 𝐃𝐞𝐧𝐢𝐜𝐞 𝐋𝐚𝐦/Instagram)

एक मॉडल ने कई साल पहले अपने बेडरूम की प्राइवेट बातें फैन्स से शेयर कर दी थी. अब वह मिस हॉन्ग कॉन्ग 2022 का टाइटल जीत चुकी हैं. लेकिन उनकी पुरानी बातें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं.

Advertisement

मिस हॉन्ग कॉन्ग 2022 का टाइटल जीतने वाली इस मॉडल का नाम डेनिस लैम है. वह 27 साल की हैं. दरअसल, साल 2020 में मॉडल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पांच सेक्शुअल पार्टनर्स हैं.

उनके पिता विलसोन लैम हॉन्ग कॉन्ग के एक फेमस एक्टर हैं. ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद डेनिस ने कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीत गई क्योंकि मुझे लगा था कि मेरा परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं था.

हालांकि, इन सब के बीच डेनिस लैम का पुराना इंटरव्यू चर्चा में है. साल 2020 में उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ पर खुलकर बातें की थीं. तब डेनिस ने बताया था कि उनके 5 सेक्स पार्टनर्स हैं. मॉडल ने इस बात का खास जिक्र किया था कि उन्हें स्कॉर्पियो राशि के शख्स के साथ रोमांस करना सबसे अच्छा लगता है.

Advertisement
डेनिस लैम

होरोस्कोप शो Abracadabra में डेनिस लैम ने स्कॉर्पियो राशि वाले पार्टनर के बारे में कहा था- वह शख्स ना सिर्फ दिखने में लंबा और हैंडसम है बल्कि वह रोमांस में भी बहुत अच्छा है. अगर आप किसी स्कॉर्पियो के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आपको बहुत ज्यादा फिजिकल स्ट्रेंथ की जरूरत होगी.

इस इंटरव्यू की वजह से लोगों के मन में डेनिस की एक अलग छवि बन गई थी. मिस हॉन्ग कॉन्ग 2022 जीतने के बाद लोग उन्हें ‘सेक्सी मिस हॉन्ग कॉन्ग’ की उपाधि देने लगे. पेजेंट जीतने के बाद डेनिस से उस इंटरव्यू में कही गई बातों को लेकर भी उनसे सवाल किया गया.

डेनिस लैम

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जब डेनिस पूछा गया कि क्या उन्हें उस इंटरव्यू में कही गई बातों पर पछतावा है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने वह बातें तब कही थी जब वह 25 साल की थीं. ब्यूटी क्वीन ने कहा कि आगे बढ़ते हुए वह शब्दों और एक्शन्स को लेकर और अधिक सचेत रहेंगी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement