दुनिया के तमाम देशों में शादी से जुड़े रीति रिवाज बेहद अजीब हैं. कहीं इसका खामियाजा लड़कियों को भुगतना पड़ता है, तो कहीं लड़कों को. आज हम एक ऐसे देश की बात करने वाले हैं, जहां लड़के इन रीति रिवाजों से इतना परेशान हो चुके हैं कि शादी करने से भी डरने लगे हैं. ताजा घटना चीन के एक गांव में हुई. यहां दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेने जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को रोककर उसे चारों ओर से घेर लिया. लड़का इससे काफी घबरा गया. उसे समझ नहीं आ रहा था कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं.
इसके बाद लोगों ने उससे पैसे और सिगरेट मांगना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस पर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. मामला चीन के जियांगसु प्रांत के ताइझोउ गांव का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 20 अक्टूबर को दूल्हे के साथ ये घटना हुई. हैरानी की बात ये थी कि गाड़ी को घेरने वाले लोग गांव के बुजुर्ग थे.
आपको ये बात जानकर भी हैरानी होगी कि ये सब एक रीति रिवाज का हिस्सा है. लड़के के घर वालों को ऐसे बुजुर्गों की मांग माननी पड़ती हैं. इन्हें गांव के बुजुर्गों को चीनी, सिगरेट या फिर पैसों से भरे लाल रंग के लिफाफे देने होते हैं. अगर दूल्हा गांव के लोगों को खुश नहीं कर पाता तो उसे दुल्हन से मिलने में उतनी ही देरी होती है, कई बार तो लोग उसके रास्ते से ही नहीं हटते.
दूल्हे के रास्ते को रोकने वाली इस प्रथा को मंदारिन में लान मेन कहा जाता है. इसका मतलब 'दरवाजा बंद करना' होता है. इसके अलावा दुल्हन के रिश्तेदार और परिवार वाले भी दूल्हे को इसी तरह के टास्क देते हैं. दूल्हे को पहेलियां सुलझाने, कविताएं कहने, गाने या नाचने के लिए कहा जाता है.
दूल्हे की इन चुनौतियों पर बात करते हुए एक वेडिंग प्लानर ने कहा, 'अगर वहां बहुत सारे लोग हैं, तो दूल्हे का परिवार हर एक को लाल पैकेट में बस एक युआन (करीब 11 रुपये) देता है. अगर इतने लोग नहीं हैं तो वे लाल पैकेट में 10 युआन (करीब 113 रुपये) डाले जाएंगे.' कुछ रीति रिवाज दुल्हनों के लिए भी मुश्किल भरे होते हैं. उन्हें दूल्हे से मिलने के लिए पारंपरिक ड्रेस पहनकर घंटों नंगे पैर बैठना पड़ता है.