शोएब-आयशा विवाद का सच क्या है ये सानिया मिर्जा और उनके परिवारवालों को पता है. लेकिन विवाद अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है कि सानिया परेशान हो गई हैं. ये बात उन्होंने ट्वीटर पर कही है.
आपके प्यार और सहयोग का शुक्रिया. मुझे और मेरे परिवार को पता है कि सच क्या है, और हमें खुदा के इंसाफ पर भरोसा है. सॉरी, ट्वीटर पर आपसे दूर रही. बहुत सारी बातें चल रही है और मैने कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी में मेंहदी की जगह इस तरह की बातें परेशान करेंगी.
सानिया आगे लिखती हैं, ‘इन बातों पर हंसने के सिवा मैं कुछ और नहीं कर सकती. मुझे पूरा भरोसा है कि ये शादी के पहले की घबराहट या अहसास नहीं है जिसके बारे में मेरी शादीशुदा बहनें बात करती है. रात भर सो नहीं पाई. इसलिए कुछ घंटो के लिए सोने की कोशिश करूंगी. कल भी बहुत कुछ करना और सहना है. खुदा हाफिज़.