scorecardresearch
 

Sea Beach पर 'शर्मनाक हरकत' करते कैमरे में कैद हुआ कपल, गिरफ्तार

समुद्र तट (Beach) पर यौन संबंध (Sexual Relations) बनाने के आरोप में एक कपल को गिरफ्तार (Couple Arrested) किया गया है. जिस वक्त कपल समुद्र तट इस हरकत को अंजाम दे रहे थे, वहां काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समुद्र तट पर कर रहे थे अश्लील हरकत
  • किसी ने वीडियो बनाकर किया वायरल

ब्राजील में व्यस्त समुद्र तट (Sea Beach) पर यौन संबंध (Sexual Relations) बनाने के आरोप में एक कपल को गिरफ्तार (Couple Arrested) किया गया है. जिस वक्त कपल समुद्र तट पर इस हरकत को अंजाम दे रहे थे, वहां काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे. किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) के काबो फ्रिओ (Cabo Frio) बीच की है. जहां पिछले हफ्ते पर्यटकों की मौजूदगी में एक ब्राजीली कपल "यौन संबंध बनाते हुए" कैमरे में कैद हुआ था. 

इस क्लिप को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें एक पुरुष और महिला को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया है. कपल बीच पर मौजूद लोगों से बेपरवाह नजर आ रहे थे. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लोग कपल पर हंसते हुए दिखाई देते हैं.  

फुटेज की जांच में जुटी पुलिस 

इस मामले में काबो फ्रिओ सिटी पुलिस ने बताया कि वे फुटेज की जांच कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. उनका कहना है कि "समुद्र तट पर यौन संबंध" बहुत ही "अश्लील" कृत्य था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फर्जीवाड़े की खुली पोल तो शख्स ने 3 बच्चे-पत्नी की हत्या की, खुद की भी जान दी

फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. लेकिन पुरुष और महिला दोनों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी कपल के इस तरह के यौन प्रदर्शन ने उन्हें कानूनी परेशानी में डाला है.

हाल ही में थाईलैंड में एक कपल को पब्लिक प्लेस पर संबंध बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. कपल एक ऐतिहासिक स्मारक पर शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बना रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद पुलिस ने कपल को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement
Advertisement