scorecardresearch
 

VIRAL: जब सड़क पर रोमांस कर रहे कपल की Google के कैमरे ने कैद की फोटो!

Google Maps Street View में शामिल इस तस्वीर में सुनसान गली में कपल की ये मोमेंट्स कैद हुए थे. यह तस्वीर पहली बार 2013 में वायरल हुई थी, लेकिन अब यह फिर से सामने आई है. हालांकि इसे गूगल मैप्स से हटा दिया गया है. 

Advertisement
X
Google Maps Photo (Image: Google)
Google Maps Photo (Image: Google)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपल की अश्लील हरकत गूगल मैप में कैद
  • गूगल मैप्स ने हटाई तस्वीर
  • सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक महिला अपने मोबाइल में गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करते हुए एड्रेस खोज रही थी. लेकिन तभी उसने कुछ ऐसा देखा कि वो हैरान रह गई. अनजान जगह की लोकेशन देखते हुए महिला ने जब Google Map को ज़ूम किया तो पाया कि एक कपल रोमांस कर रहा था.

Advertisement

'डेली स्टार' छपी खबर के मुताबिक, द स्ट्रीट व्यू यूजर ने दावा किया है कि एक महिला मैनचेस्टर में वेयरहाउस का पता ढूंढ रही थी. इसके लिए उसने अपने मोबाइल पर Google Map खोला. जिसमें उसे एक गली में दीवार पर कुछ अजीब सी चीज दिखी. 

जब उसने इसे जूम (Google Map Zoom) किया, तो देखा गली में एक कपल था. वे यौन संबंध बनाने में व्यस्त थे. महिला ने कपल का स्क्रीनशॉट लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते ही गूगल मैप का ये स्क्रीनशॉट वायरल हो गया.

Google Maps Street View में शामिल इस तस्वीर में सुनसान गली में कपल के मोमेंट कैद हो गए. गौरतलब है कि यह तस्वीर पहली बार 2013 में वायरल हुई थी, लेकिन अब यह फिर से सामने आई है. हालांकि इसे गूगल मैप्स से हटा दिया गया है. 

Advertisement

इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि कल्पना कीजिए कि यह देखकर Google मैप्स ड्राइवर्स को कैसा लगा होगा. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे प्राइवेसी में दखल बताया तो कुछ ने पब्लिसिटी स्टंट. 

Advertisement
Advertisement