scorecardresearch
 

सफर 'नर्क' बन गया... नशे में धुत कपल ने उड़ते प्लेन में की ऐसी हरकत, दूसरे देश में करनी पड़ी डायवर्ट!

कपल की हरकत की वजह से फ्लाइट को दूसरे देश डायवर्ट करना पड़ गया. नशे में धुत कपल ने शराब पीकर फ्लाइट के अंदर जमकर हंगामा किया. उन्होंने फ्लाइट की टॉयलेट में जाकर सिगरेट पी. इससे अन्‍य यात्री बेहद परेशान हो गए.

Advertisement
X
इजीजेट की फ्लाइट लिवरपूल से टेनरिफ जा रही थी (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
इजीजेट की फ्लाइट लिवरपूल से टेनरिफ जा रही थी (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिवरपूल से टेनरिफ जा रही थी फ्लाइट
  • 6 जुलाई को सामने आया मामला

नशे में धुत एक कपल ने शराब पीकर फ्लाइट के अंदर जमकर गदर काटा. फ्लाइट की टॉयलेट में जाकर सिगरेट पी. इससे अन्‍य यात्री परेशान हो गए. इस कपल के उत्‍पात को इस बात से ही समझ सकते हैं कि कि फ्लाइट को दूसरे देश डायवर्ट करना पड़ गया.

Advertisement

EasyJet की यह फ्लाइट लिवरपूल से टेनरिफ जा रही थी. लेकिन इसे पुर्तगाल की राजधानी लिस्‍बन डायवर्ट करना पड़ गया. जहां इस उत्‍पाती कपल को उतार दिया गया. फ्लाइट में कई लोग ऐसे थे जो छुट्ट्रियां मनाने जा रहे थे, लेकिन उनके लिए यह सफर 'नर्क' बन गया. EasyJet की फ्लाइट ने जॉन लेनन एयरपोर्ट (लिवरपूल) से उड़ान भरी थी. 

इस फ्लाइट में 49 साल के हंस महरला भी सवार थे. वह लंकाशायर (ब्रिटेन) के रहने वाले हैं. कोरोना महामारी के बाद वह पहली बार छुट्टियां मनाने जा रहे थे. उन्‍होंने फ्लाइट में हुए उत्‍पात के बारे में बयां किया. हंस ने एक फोटो भी क्लिक की थी, जिसमें दिख रहा है आरोपी शख्‍स अपनी सीट के पास खड़े होकर शराब पी रहा है. 

हंस के मुताबिक, फ्लाइट में उड़ान के दौरान कपल जमकर शराब पी रहे थे. इस दौरान ड्यूटी फ्री शराब और सिगरेट न पीने को लेकर प्‍लेन में घोषणा हुई. लेकिन कपल नहीं माने, वो टॉयलेट में जाकर सिगरेट पीने लगे. हंस ने आगे बताया कि 10 मिनट बाद पायलट ने ऐलान कर दिया कि वह फ्लाइट को लिस्‍बन में उतार रहे हैं.

Advertisement

इसके बाद महिला आक्रोशित हो गई और उसने दरवाजे पर लात मारनी शुरू कर दी. बाद में इस कपल को लिस्‍बन में उतार दिया गया. इस कारण फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे की देरी से गंतव्‍य तक पहुंची. जैसे ही दूसरे यात्री टेनरिफ पहुंचे तो उन लोगों ने ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया. 

एयरलाइन कंपनी का आया बयान 
इस मामले में इजीजेट कंपनी के प्रवक्ता का बयान भी आया, उन्‍होंने कहा, 'हम पुष्टि कर रहे हैं कि 6 जुलाई को लिवरपूल से टेनरिफ के लिए जाने वाली फ्लाइट EZY7169 को लिस्बन डायवर्ट कर दिया गया था. दो यात्रियों को पुलिस को सौंप दिया गया.

ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं, लेकिन हम उन्हें बहुत गंभीरता से लेते हैं. फ्लाइट के अंदर अपमानजनक या धमकी भरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.' 

 

Advertisement
Advertisement