scorecardresearch
 

सड़क पर किया लड़की को प्रपोज, माफी मांगने के लिए हुआ मजबूर

थाने पुलिस ने कहा है कि जो भी कपल को धमकी देगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
लड़के ने पब्लिकली प्रपोज किया
लड़के ने पब्लिकली प्रपोज किया

Advertisement

एक लड़के को सड़क पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बाद इतना परेशान किया गया कि उसे बाद में माफी मांगनी पड़ी. मुंबई के थाने के रहने वाले लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को 11 मार्च को पब्लिकली प्रपोज किया था और सड़क पर खड़े होकर गले भी मिला था.

किसी ने उनके इस वाकये का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद स्थानीय संगठनों ने कपल को परेशान किया और धमकी दी. असुरक्षित महसूस करने के बाद कपल ने शहर छोड़ने का फैसला किया.

लड़की के पिता ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि अगर हरैसमेंट बंद नहीं हुआ तो बेटी ने सुसाइड करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि छोटी सी गलती के लिए लोग इतना गुस्सा हो रहे हैं. बाद में लड़के का माफी मांगते हुए एक वीडियो भी सामने आया . लड़के ने दूसरे वीडियो में कहा है कि उससे छोटी सी गलती हो गई, लेकिन इसलिए लड़की या उसकी फैमिली को परेशान नहीं किया जाए.

Advertisement

रजा अकेडमी के सेक्रेटरी शकील रजा ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ कपल को उनकी गलती का अहसास कराया और माफी मांगने को कहा. वहीं थाने पुलिस ने कहा है कि जो भी कपल को धमकी देगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement