
कुछ लोग खाने पीने के इतने शौकीन होते हैं कि उन्हें देखकर हैरानी होती है. वहीं कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें एक ही चीज इतनी पसंद आ जाती है कि वे रेगुलरली उसे खाते हैं. लेकिन एक लड़की ने तो अपनी पसंदीदा डिश को लगभग अपना जीवन ही बना लिया. इस लड़की की शादी में पहुंचे लोग यहां का नजारा देखकर हैरान रह गए.
मामला सिंगापुर का है- यहां चलने फिरने के लिए व्हील चेयर की मदद लेने वाली 32 साल की Laing Le Wong का सपना था वह केएफसी (चिकेन डिश आउटलेट) थीम की शादी करें. उन्होंने इसके लिए केएफसी के मेल किया और केएफसी इसके लिए राजी हो गया लेकिन जैसे ही लोकल आउटलेट के मैनेजर को वोंग की डिसेबिलिटी का पता चला तो उन्हें खाने से लेकर डेकोरेशन तक के बिल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे दिया.
अब शादी के वेन्यु पर केएफसी थीम की ढेर सारी सजावट के अलावा दुल्हन के हाथों में फूलों का नहीं बल्कि चिकेन लेग का गुलदस्ता था. साथ ही वहां केएफसी के चिकेन सैंडविच के शेप के बीनबैग रखे गए थे. केएफसी के पीछे वोंग की ये दीवानगी इसलिए थी क्योंकि वह अपने होने वाले पति से पहली बार केएफसी में मिली थी. यही कारण था कि वोंग अपनी शादी को भी इसी से जोड़ना चाहती थी और ये वाकई अनोखी शादी बन गई.
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने अपनी पसंदीदा डिश के साथ ऐसा कुछ किया हो. कुछ समय पहले फ्रांस के Ophélie और Thomas Billaudeau ने अपनी शादी पूरी तरह से मैकडोनल्ड के बर्गर और फ्राइज की थीम पर रखी थी.