scorecardresearch
 

कपल ने 'सबसे खतरनाक ट्रेन' में मनाया हनीमून, शेयर कीं तस्वीरें

कपल ने उस ट्रेन में हनीमून मनाने का फैसला किया, जो 2 किलोमीटर लंबी और अपना सफर तय करने में 20 घंटे का समय लेती है. इस दौरान तापमान में भी बड़ा अंतर देखने को मिलता है.

Advertisement
X
ट्रेन के ऊपर कपल (Credit: Kristijanilicic / Instagram )
ट्रेन के ऊपर कपल (Credit: Kristijanilicic / Instagram )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रोएशिया का रहने वाला है कपल
  • अफ्रीकी देश मॉरीतानिया में किया ट्रेन से सफर

एक कपल ने हनीमून के चौंकाने वाले फोटोज शेयर किए हैं. कपल 'दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेन' में सफर करता दिख रहा है. ट्रेन सहारा रेगिस्‍तान से गुजर रही है. इस ट्रेन रूट में परिस्‍थितियां काफी विषम हैं और तापमान में भी बड़ा अंतर देखने को मिलता है.  

Advertisement

कपल क्रोएशिया का रहने वाला है. 35 साल के क्रिस्टिजन इलिसिस और 29 साल की एंड्रिया ट्रोगोचविच ट्रैवल इंफ्लुएंसर हैं. दरअसल, इस कपल ने अनोखा और अलग तरह का हनीमून मनाने का फैसला अफ्रीकी देश मॉरीतानिया (Mauritania) में किया.

कपल ने दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेन में यात्रा की. यह ट्रेन (Train du Desert) 2 किलोमीटर लंबी थी. ट्रेन अपना पूरा सफर तय करने में 20 घंटे का समय लगाती है, यह ट्रेन बहुत ही कठिन हालातों से होकर गुजरती है. सुरक्षा के खतरे की वजह से इसे सबसे खतरनाक ट्रेन कहा जाता है.


दरअसल, यह फोटो क्रिस्टिजन इलिसिस के दोस्‍त ने क्लिक किए. कपल ने भी इंस्‍टाग्राम पर अपने कई फोटो शेयर किए हैं, जिसमें वह ट्रेन के ऊपर दिख रहा है. 

कपल के फोटोज पर सैकड़ों यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये हनीमून की अब तक की सबसे शानदार फोटो..., वहीं एक और शख्‍स ने इन फोटोज को देखने के बाद कहा, इन इमोशन को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता...

Advertisement

दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर 
खास बात ये है कि सहारा रेगिस्‍तान में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है. वहीं रात का तापमान 0 डिग्री से कम हो जाता है. ऐसे में इस कपल ने अपने हनीमून के लिए बेहद कठिन जगह का चुनाव किया.

150 से ज्‍यादा देश जा चुके हैं 
क्रिस्टिजन इलिसिस ने 150 से ज्‍यादा देशों की यात्रा की है. क्रिस्टिजन ने बताया कि वह एक अलग तरह की यात्रा के बारे में सोच रहे थे, यही कारण था कि उन्‍होंने मॉरीतानिया का चुनाव किया. दरअसल, इस जगह को लोग यात्रा करने के लिहाज से कमतर आंकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement