scorecardresearch
 

हनीमून पर गए कपल के साथ हुआ कुछ ऐसा कि पत्नी को पति से अलग रहना पड़ा

नई-नवेली दुल्हन को उनके होटल से निकालकर आइसोलेशन सेंटर पहुंचा दिया गया. उसे 6 अजनबियों के साथ अपना रूम शेयर करना पड़ा, जहां पानी और टॉयलेट की सुविधाएं भी ठीक नहीं थीं. ये किसी 'जेल' से कम नहीं था. 

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटिश कपल की हनीमून ट्रिप हुई खराब
  • महिला ने बताई पूरी कहानी
  • पति से अलग 10 दिन रहना पड़ा

शादी के बाद हनीमून (Honeymoon) को लेकर एक कपल (Couple) के सपने उस वक्त चकनाचूर हो गए, जब उन्हें अलग-अलग रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. कपल हनीमून के लिए विदेश गए थे, लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें एक दूसरे से अलग कर दिया गया. हनीमून पर हुई इस घटना की पूरी कहानी महिला ने बताई है. आइए जानते हैं कपल के साथ हनीमून पर क्या हुआ था.. 

Advertisement

'मिरर यूके' के मुताबिक, लंदन (London) के किसविक (Chiswick) के रहने वाले 27 साल की एमी और 33 साल के एल्बर्टो की हाल ही में शादी (Newly Married) हुई थी. शादी के बाद वे हनीमून के लिए आयरलैंड (Ireland) के बारबाडोस (Barbados) पहुंचे. लेकिन कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने उनकी हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) में खलल डाल दी. 

दरअसल, हुआ यूं कि लंदन से निकलने से पहले दोनों ने कोरोना के लिए PCR Test कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन ब्रिजटाउन एयरपोर्ट (Bridgetown Airport) पर जब वो पहुंचे, तो फिर उनका टेस्ट कराया गया. यहां एलबर्टो की टेस्ट रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई, लेकिन एमी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

जिसके बाद नई-नवेली दुल्हन एमी को उनके होटल से निकालकर प्राइमरी स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर पहुंचा दिया गया. एमी को यहां अगले 10 दिन तक रहना था. एमी कहती हैं कि उसे 6 अजनबियों के साथ अपना रूम शेयर करना पड़ा, जहां पानी और टॉयलेट की सुविधाएं भी ठीक नहीं थीं. ये किसी 'जेल' से कम नहीं था. 

Advertisement

वह दावा करती है कि उसे एक दिन में तीन बोतल पानी की अनुमति थी, कोई टॉयलेट पेपर नहीं था, बिस्तर पर तकिए नहीं थे और नीचे सोने के लिए केवल एक पतली चादर थी. इस घटना पर कपल ने कहा, "यह हमारे जीवन के सबसे बुरे दिनों में था, ट्रिप एक बुरे सपने में बदल गई."

Advertisement
Advertisement