आपने शादी का जश्न मनाते कई जोड़ों को देखा होगा लेकिन यह कपल थोड़ा अलग है. इस जोड़े ने अपनी शादी के दिन अन्य मेहमानों के साथ 30 जानवरों को भी बतौर गेस्ट आमंत्रित किया था.
हैरान रह गए न! इंग्लैंड में वारिकशर के रग्बी के रहने वाले पॉल फ्रीकले और जेनेट स्टिबल ने अपनी शादी पर जानवरों को बतौर गेस्ट बुलाने का फैसला किया था. इन जानवरों की लिस्ट में लोमड़ी, मीरकैट, सांप, बिच्छू, मकड़ी और ऐसे ही करीब 30 जानवर शामिल थे.
करीब 10 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी रचाने वाले इस जोड़े की शादी की पार्टी के दौरान जगह एक मिनी जू जैसी नजर आ रही थी और वहां मौजूद लोग अपने बीच इन 30 अनूठे मेहमानों को देखकर आश्चर्यचकित थे.
इस बारे में पॉल का कहना था कि वह सिर्फ कुछ अलग करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में उन्होंने जो शादियां अटेंड कीं, वे बहुत ही बोरिंग लगीं. ऐसे में उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला कर लिया था.
पॉल मानते हैं कि यह आइडिया वहां आए लोगों को भी काफी पसंद आया. नेचर के पास रहना हमेशा ही अच्छा लगता है. तभी उनके इस सरप्राइज पर सभी खूब हैरान थे.
वहीं जेनेट का कहना है कि मुझे मीरकैट बहुत पसंद हैं. अब तक मैंने उन्हें केवल चिड़ियाघर में ही देखा था लेकिन कभी पकड़ा नहीं था. अपनी शादी पर इसे देखना वाकई कमाल का अनुभव रहा.
दरअसल, इस जोड़े ने एक बच्चे की जन्मदिन पार्टी के दौरान 'द पार्टी एनिमल्स' का काम देखा था और तभी उन्होंने अपनी शादी की थीम ऐसी रखने का फैसला कर लिया था.
ये कंपनी दो घंटों के लिए प्रोफेशनल जानवर मुहैया कराती है, जिसके बदले 135 पाउंड प्रति घंटा चार्ज किए जाते हैं.
हालांकि जानवरों के हित के लिए काम करने वाली संस्था पेटा इसे सही नहीं मानती. यूके में पेटा की डायरेक्टर का कहना है कि यह बेहद बेतुका आइडिया है कि आप अपनी खुशी के मौके को जानवरों को परेशान कर और डराकर सेलिब्रेट करें.