ईरान के स्थानीय मीडिया का कहना है कि सरकारी टेलीविजन चैनल पर गलती से एक कपल के किस का वीडियो प्रसारित किया गया था. जिसके बाद चैनल को माफी मांगनी पड़ी. ये मामला गुरुवार का है. ईरान के आधिकारिक टीवी चैनल पर एक महिला और पुरुष के बीच किसी भी तरह के फिजिकल कॉन्टैक्ट से जुड़े वीडियो और तस्वीरें प्रसारित करना नियमों के खिलाफ है. फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को नसीम एंटरटेनमेंट चैनल ने 'द फोर इन्क्रीडिबल्स' शो का सीन प्रसारित कर दिया था.
इस प्रैंक शो में हिडन कैमरे से पार्क में किस करते कपल की रिकॉर्डिंग हो गई . बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में दो लोग आपस में बात कर रहे होते हैं, तभी उनके सामने से एक कपल गुजरता है. जो कुछ सेकंड के लिए किस करता दिखाई देता है. ये वीडियो राजधानी तेहरान का बताया जा रहा है. वीडियो कुल 9 सेकंड का है.
🔴 بوسه عشاق بر صحنه صدا و سیما
— AbdiMedia - Abdollah Abdi (@abdolah_abdi) March 30, 2023
🔸 صحنهای که باعث عذرخواهی شبکه نسیم از مخاطبانش شد pic.twitter.com/UxSi92f2O7
चैनल ने माफी मांगते हुए क्या कहा?
शुक्रवार को आईएसएनए समाचार एजेंसी की तरफ से जारी एक बयान में नसीम ने माफी मांगी. इसमें कहा गया कि ये सब प्रोडक्शन टीम की लापरवाही की वजह से हुआ है. चैनल ने यह भी कहा कि वह जांच के बाद लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों से निपटेगा. इससे पहले 2021 में, एक पति और पत्नी ने लाइव प्रसारण के दौरान एक-दूसरे को गले लगाने के बाद माफी मांगी थी. इससे विवाद छिड़ गया था. ये दोनों ही सरकारी टीवी पर प्रेजेंटर थे. इन्होंने दावा किया कि इन्हें पता नहीं था कि वे ऑन एयर थे.