scorecardresearch
 

ईरान के सरकारी टीवी पर Kiss करता दिखा कपल, मांगनी पड़ी माफी- देखें Video

Iran Couple Kiss Video: ईरान के सरकारी टेलीविजन से एक बड़ी गलती हो गई. उसने एक कपल के किस करने का वीडियो प्रसारित कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और एक प्रैंक वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था.

Advertisement
X
ईरान में कपल के किस का वीडियो टीवी पर चला (तस्वीर- ट्विटर)
ईरान में कपल के किस का वीडियो टीवी पर चला (तस्वीर- ट्विटर)

ईरान के स्थानीय मीडिया का कहना है कि सरकारी टेलीविजन चैनल पर गलती से एक कपल के किस का वीडियो प्रसारित किया गया था. जिसके बाद चैनल को माफी मांगनी पड़ी. ये मामला गुरुवार का है. ईरान के आधिकारिक टीवी चैनल पर एक महिला और पुरुष के बीच किसी भी तरह के फिजिकल कॉन्टैक्ट से जुड़े वीडियो और तस्वीरें प्रसारित करना नियमों के खिलाफ है. फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को नसीम एंटरटेनमेंट चैनल ने 'द फोर इन्क्रीडिबल्स' शो का सीन प्रसारित कर दिया था. 

Advertisement

इस प्रैंक शो में हिडन कैमरे से पार्क में किस करते कपल की रिकॉर्डिंग हो गई . बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में दो लोग आपस में बात कर रहे होते हैं, तभी उनके सामने से एक कपल गुजरता है. जो कुछ सेकंड के लिए किस करता दिखाई देता है. ये वीडियो राजधानी तेहरान का बताया जा रहा है. वीडियो कुल 9 सेकंड का है. 

चैनल ने माफी मांगते हुए क्या कहा?

शुक्रवार को आईएसएनए समाचार एजेंसी की तरफ से जारी एक बयान में नसीम ने माफी मांगी. इसमें कहा गया कि ये सब प्रोडक्शन टीम की लापरवाही की वजह से हुआ है. चैनल ने यह भी कहा कि वह जांच के बाद लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों से निपटेगा. इससे पहले 2021 में, एक पति और पत्नी ने लाइव प्रसारण के दौरान एक-दूसरे को गले लगाने के बाद माफी मांगी थी. इससे विवाद छिड़ गया था. ये दोनों ही सरकारी टीवी पर प्रेजेंटर थे. इन्होंने दावा किया कि इन्हें पता नहीं था कि वे ऑन एयर थे.

Advertisement

Iran Viral Video: ईरान में कपल को 10 साल की जेल, जानिए वजह

TOPICS:
Advertisement
Advertisement