scorecardresearch
 

कभी कपल के पास नहीं था घर, अब खरीद लिया 'गांव'!

एक कपल ने एक छोटा सा गांव खरीद लिया है. पहले ये कपल ब्रिटेन में एक मोबाइल वैन में अपना जीवन-यापन कर रहा था. जो गांव इन लोगों ने खरीदा है, इसके बारे में उन्‍हें जानकारी अपने एक दोस्‍त से मिली थी. कपल ने बताया कि ब्रिटेन में उन्होंने घर खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन पैसे के अभाव और ऊंची कीमत की वजह से नहीं खरीद सके थे.

Advertisement
X
पॉल मैपली और यिप वार्ड समलैंगिक कपल हैं
पॉल मैपली और यिप वार्ड समलैंगिक कपल हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन का रहने वाला है कपल
  • फ्रांस में जाकर गांव खरीदा, दोनों पेशे से हैं माली

एक कपल को ब्रिटेन में प्रॉपर्टी खरीदने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही थी, अब इस कपल ने दूसरे देश में जाकर एक छोटा सा गांव खरीद लिया है. हालांकि, 'गांव' खरीदने के लिए इस कपल को सिर्फ 22 लाख रुपए खर्च करने पड़े. इससे पहले ये दोनों लोग वैन में रह रहे थे. 

Advertisement

पॉल मैपली और यिप वार्ड, दोनों की उम्र 48 साल है. दोनों समलैंगिंक कपल हैं. पहले कपल टनब्रिज वेल्‍स, केंट (ब्रिटेन) में रह रहा था. अब कपल ने ला बुसलायर, इन नॉर्मेंडी (फ्रांस) में गांव खरीदा है. 

कपल ने जो गांव खरीदा है, उसमें 6 कॉटेज और 2 मंजिला एक वर्कशॉप है. इसके अलावा घोड़ों को रखने की जगह, कुआं, साइडर प्रेस भी मौजूद है. वहीं खलिहान भी मौजूद है. 

पॉल मैपली और यिप वार्ड ने बताया कि उन्‍होंने अपना गृह देश छोड़ा और दूसरे देश में घर बनाने का फैसला किया. दोनों ही लोग पेशे से माली हैं. 

यिप ने बताया, 2021 में जिस इलाके में वो रह रहे थे. वहां रहने के लिए एक छोटी सी जगह खरीदने के लिए 2 करोड़ 88 लाख रुपए (3 लाख पाउंड) खर्च करना पड़ता. लेकिन दूसरे देश में काफी कम दाम में गांव मिल गया.

Advertisement

दोनों ही लोग इससे पहले अपने दोस्‍त के वैन में रहते थे. पॉल मैपली और यिप वार्ड ने बताया कि ला बुसलायर के बारे में उन्‍हें दोस्त से जानकारी मिली थी. 

पॉल के मुताबिक, शुरुआत में उनके पास पैसों की भी कमी थी. लेकिन पैसों की दिक्‍कत के बावजूद यहां आकर उन्‍हें ठीक लग रहा है. गांव में आकर काफी आरामदायक लग रहा है. कपल की योजना है कि इस गांव को आधुनिक सुविधाओं वाला हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाया जाए. पड़ोस के गांव में जो लोग रहते हैं, उनसे भी अब उनकी अच्‍छी जान-पहचान हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement