scorecardresearch
 

शव वाहन में आई दुल्हन, डेड बॉडीज के बीच कर ली शादी!

एक कपल ने श्मशान में ही शादी कर ली. उन्होंने मेहमानों को 1930वीं दशक के कॉस्टयूम में आने के लिए कहा था. लेकिन वेडिंग वेन्यू पहुंचकर मेहमान हैरान रह गए. दुल्हन शववाहन में आई और ताबूतों के बीच उनकी शादी हुई. कपल के इस फैसले पर पहले तो परिवार के लोगों ने ही आपत्ति जताई थी लेकिन बाद में वह मान गए थे.

Advertisement
X
दुल्हन ने लंबे समय तक किया ताबूत बनाने का काम (Credit: Derek Lapsley Photographer)
दुल्हन ने लंबे समय तक किया ताबूत बनाने का काम (Credit: Derek Lapsley Photographer)

एक कपल ने शादी के लिए ऐसा वेन्यू चुना जिसे देखकर मेहमान भी हैरान रह गए. कपल ने अपनी जिंदगी के सबसे खास पल को वैसी जगह पर सेलिब्रेट करने का फैसला किया जहां आमतौर पर लोग मातम में पहुंचते हैं. इस कपल ने अंतिम संस्कार स्थल पर ही शादी भी की.

Advertisement

मामला अमेरिका का है. कैलिफोर्निया के रीडली की रहने वाली 27 साल की नोर्मा निनो ने 29 साल के एक्सेल से शादी कर ली है. शादी के लिए नोर्मा शववाहन में पहुंची थीं. उन दोनों ने ताबूतों से घिरी जगह पर शादी कर ली.

आमतौर पर वहां शादी के लिए दुल्हन सफेद ड्रेस पहनती हैं. लेकिन इस यूनिक शादी के लिए नोर्मा ने ब्लैक ड्रेस पहना था. हालांकि, शादी में आए ज्यादातर लोग इस अनोखे वेडिंग थीम को देख हैरान रह गए. लेकिन ताबूत बनाने का काम करनेवाली नोर्मा ने शादी को ‘परफेक्ट’ बताया.

नोर्मा ने कहा- श्मशान में ही मुझे शादी करनी थी. यह शहर का पहला ऐसा श्मशान है जिसे महिलाएं चलाती हैं. यह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है क्योंकि मैंने यहां सालों तक काम किया है. हैलोवीन-थीम वेडिंग मेरे लिए परफेक्ट है, क्योंकि मुझे हैलोवीन बहुत पसंद है.

Advertisement
Couple marriage

नोर्मा ने आगे कहा- मेरी फैमिली अंधविश्वासी है तो शुरुआत में वे लोग इस तरह की शादी से डरे हुए थे. लेकिन शादी के दिन सभी लोगों ने मुझे बताया कि कैसे मेरी वजह से उन लोगों ने एक अलग तरह की शादी को एन्जॉय किया.

खास बात यह भी है कि शादी के लिए नोर्मा ने सभी मेहमानों को 1930वीं दशक की स्टाइल में कॉस्टयूम पहनकर आने को कहा था.

नोर्मा और एक्सेल अगस्त 2018 में पहली बार टिंडर पर मिले थे. दो साल की डेटिंग के बाद एक्सेल ने नोर्मा को प्रपोज कर दिया. इसके बाद दोनों ने अक्टूबर 2022 में शादी कर ली.

Couple marriage

शुरुआत में कपल ने योजमाइट नेशनल पार्क में शादी करने का फैसला किया था. लेकिन नार्मा के पास दूसरा प्लान भी था. उन्होंने कहा- शुरुआत में एक्सेल वेन्यू को लेकर पक्के नहीं थे. लेकिन शादी के कुछ महीनों पहले वह श्मशान में शादी के लिए तैयार हो गए. फिर शादी के दिन एक्सेल ने कहा कि हमलोगों ने सही फैसला लिया था.

Advertisement
Advertisement