scorecardresearch
 

'दीवार खराब कर दी...', ऐतिहासिक इमारत पर कपल ने लिखा अपना नाम, देश भर में तलाश, मिलेगी ये कड़ी सजा

इस कपल ने एक ऐतिहासिक स्थल की 2000 साल पुरानी दीवार पर अपना नाम लिख दिया था. जिसके बाद उसे सजा देने के लिए देश भर में तलाश की गई. अब कपल में पुरुष की पहचान कर ली गई है. इनका वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement
X
ऐतिहासिक स्थल की दीवार पर कपल ने लिखा नाम (तस्वीर- सोशल मीडिया)
ऐतिहासिक स्थल की दीवार पर कपल ने लिखा नाम (तस्वीर- सोशल मीडिया)

आपने अकसर ऐतिहासिक स्थल से लेकर रेलवे के टॉयलेट और पार्क में लगे पेड़ों तक पर कपल्स के नाम लिखे देखे होंगे. अपनी इस हरकत को कपल प्यार की निशानी बताते हैं. आप जरा सोचिए, अगर किसी प्राचीन धरोहर पर एक दिन में दस कपल भी अपने नाम लिखें, जो आने वाले वक्त में उसकी दीवारों पर इन नामों के अलावा और भला क्या दिखेगा? इसी तरह का एक मामला इस वक्त काफी चर्चा में है. ये मामला इटली का है.

Advertisement

इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, यहां आए एक कपल ने कुछ ऐसी ही हिमाकत की और रोम के प्राचीन कोलिजीयम पर अपना नाम लिख दिया. मामला बीते हफ्ते का है. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बस फिर क्या था, प्राचीन स्थल की दीवार खराब करने के आरोप में कपल की देश भर में तलाश शुरू हो गई.

ये अभी तक पकड़े नहीं गए हैं लेकिन इनकी पहचान कर ली गई है. कपल में पुरुष की पहचान ब्रिटेन के रहने वाले फिटनेस ट्रेनर के तौर पर हुई है. इटली की पुलिस का कहना है कि शख्स की पहचान फोटोग्राफिक कंपेरिजन की मदद से की गई.

2000 साल पुरानी दीवार उकेरी

कपल ब्रिटेन का रहने वाला है. डेली टेलीग्राफ ने शख्स का नाम इवान दमित्रोव बताया है. जो 27 साल का है. वो मूल रूप से बुलगारिया का है और ब्रिस्टल में रहता है. वो 2000 साल पुरानी इमारत की दीवार पर अपना और अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लिख रहा था. उसने 'Ivan + Hayley 23' लिखने के लिए चाभी का इस्तेमाल किया और दीवार पर उकेर दिया. तभी वहां मौजूद एक शख्स ये सब देखकर काफी गुस्सा हो गया. उसने इसका वीडियो बना लिया. फिर इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. जो बाद में वायरल हो गया.

Advertisement

इटली की पुलिस ने संदिग्ध शख्स के इंग्लैंड स्थित घर पर नोटिस भेजा है. जिसमें उसे बताया गया है कि वो जांच के दायरे में है. अब उसके साथ आगे क्या होगा, ये साफ नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर वो ऐतिहासिक विरासत को क्षति पहुंचाने का दोषी पाया जाता है, तो उसे 15,000 यूरो (करीब 13 लाख रुपये) का जुर्माना भरना पड़ सकता है और पांच साल जेल की सजा हो सकती है. रोम का ये कोलिजीयम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है. जहां तलवारबाजी, जानवरों से लड़ने जैसे युद्ध हुआ करते थे. 

मंत्री ने पुलिस का आभार जताया

इटली के संस्कृति मंत्री गेनारो सांगिउलिआनो ने संदिग्ध की पहचान किए जाने को लेकर पुलिस को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा काम था, जिसने दुनिया भर के उन लोगों को आहत किया है, जो पुरातत्व, स्मारकों और इतिहास के मूल्य की सराहना करते हैं. अब मुझे उम्मीद है कि कानूनों को सख्ती से लागू करके न्याय अपना काम करेगा.' मंत्री ने कहा कि सरकार एक ऐसा कानून लाने पर विचार कर रही है, जो देश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत स्थलों को विकृत करने या नुकसान पहुंचाने के दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा देगा. उन्होंने कहा, 'जो नुकसान पहुंचाएंगे, वे भुगतेंगे करेंगे.'

Advertisement

इससे पहले साल 2014 में ऐसे ही एक स्थल की दीवार पर 'K' उकेरने के लिए एक रूसी पर्यटक पर 20,000 यूरो (करीब 17 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया था और चार साल जेल की सजा दी गई थी. सांख्यिकी ब्यूरो ISTAT द्वारा समर्थित इटली की पर्यटन लॉबी फेडर्टुरिस्मो ने कहा कि 2023 में रिकॉर्ड स्तर पर पर्यटक इटली आ रहे हैं. ये संख्या महामारी आने से पहले 2019 में दर्ज रिकॉर्ड संख्या को भी पार कर चुकी है. 

ऐतिहासिक स्थलों की सफाई में जुटा ये विदेशी, भारत में निकाल दिए 7 साल

Advertisement
Advertisement