scorecardresearch
 

यूरोप के कैटरीना और अल्लोका नाम के जोड़े को बाइक पर न्यूड घूमने की वजह से किया गिरफ्तार

घूमना फिरना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन कुछ लोग इतने आजाद ख्यालों के होते हैं कि उनकी सोच मुसीबत का सबब बन जाती है. कंबोडिया में यूरोप का एक जोड़ा बदन के सारे कपड़े उतारकर बाइक पर घूमता नजर आया, जिसके बाद शिकायत मिलने पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
3 महने तक की हो सकती थी जेल
3 महने तक की हो सकती थी जेल

घूमना फिरना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन कुछ लोग इतने आजाद ख्यालों के होते हैं कि उनकी सोच मुसीबत का सबब बन जाती है. कंबोडिया में यूरोप का एक जोड़ा बदन के सारे कपड़े उतारकर बाइक पर घूमता नजर आया, जिसके बाद शिकायत मिलने पर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

कैटरीना और अल्लोका नाम के इस जोड़े को हाल ही में कंबोडिया की सड़कों पर घूमते देखा गया. दोनों इटली और फिनीस के रहने वाले हैं. दोनों को गिरफ्तार कर उनके देश वापस भेज दिया गया है. कंबोडिया की पुलिस ने बताया कि यह पहली बार है, जब कोई इस तरह नग्न हालत में कंबोडिया घूमने आया. पुलिस ने बताया कि दोनों की हरकत से कंबोडिया की सभ्यता को झटका दिया है.

पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामलों में तीन महीने तक की सजा हो सकती है, लेकिन इन दोनों जोड़ों को छोड़ दिया गया है. इस जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement