scorecardresearch
 

नए घर में मिला 'सीक्रेट कमरा' और बेड, देखते ही चौंक पड़ी मालकिन!

कपल को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस 'सीक्रेट रूम' का क्या मकसद है. साथ ही इतने छोटे से कमरे में कोई बेड कैसे रख सकता है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

Advertisement
X
कपल को नए घर में मिला सीक्रेट कमरा (Pic- Youtube)
कपल को नए घर में मिला सीक्रेट कमरा (Pic- Youtube)

एक कपल ने अपने सपनों का खरीदा. लेकिन जब उसमें रहने की बारी आई तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, उन्हें बाथरूम की दीवार से सटा एक और 'सीक्रेट कमरा' दिखाई दिया. इस कमरे में एक अजीबोगरीब लोहे का बेड पड़ा था. 

Advertisement

कपल को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस 'सीक्रेट रूम' का क्या मकसद है. साथ ही इतने छोटे से कमरे में कोई बेड कैसे रख सकता है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल हो गया. 

द मिरर के मुताबिक, मकान खरीदने वाले कपल का नाम कैरोलिन और स्टीवन है. ये कपल ब्रिटेन का रहने वाला है. उन्होंने हाल ही में Brighton में एक घर खरीदा था. लेकिन रेनोवेशन के समय उन्हें तहखाने की ओर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे 'सीक्रेट कमरा' मिला. ये कमरा बाथरूम की दीवार से सटा था. 

हैरत की बात ये है कि इस कमरे के बारे में मकान बेचने ने भी उन्हें नहीं बताया था. गुप्त कमरे में एक लोहे का बेड का पड़ा था. कपल ने कहा कि देखने में ये बेड काफी डरावना लग रहा था. जैसे इसे किसी को टॉर्चर करने के लिए इसे रखा गया हो. 

Advertisement

घर के रेनोवेशन के दौरान कारीगरों को ये 'सीक्रेट रूम' मिला. जिसके बारे में पूर्व में रह रहे एक किरायेदार ने बताया कि उसकी बेटी को एक कॉलेज असाइनमेंट के लिए एक हॉरर फिल्म की शूटिंग करनी थी. इसलिए लोहे के बेड को खरीदा था. 

फिलहाल, कपल इसी घर में रहना शुरू कर चुके हैं. उन्होंने इसकी साफ-सफाई करवा दी है. लोगों ने उन्हें बताया कि इस 'सीक्रेट कमरे' को विक्टोरियन युग के दौरान कोयले को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.  

Advertisement
Advertisement