एक शख्स रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी के साथ डिनर करने गया था. दोनों ने खाना खाया. फिर इन्हें बिल भरना था. जब इन्होंने बिल देखा, तो उस पर गाली लिखी थी. साथ में उसके पैसे भी मांगे गए. जिससे दोनों हैरान हो गए. इन्होंने बिल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरानी जताने लगा. लेकिन जब इसके पीछे का रहस्य खुला, तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. मामला अमेरिका का है.
शख्स ने तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरे डिनर की रसीद पर मेरे लिए एक मैसेज लिखा है.' बिल में लिखी बात सुनकर लोग हैरानी जताने लगे. वो तरह तरह के कयास लगा रहे थे. बिल में कुल छह आइटम लिखे दिख रहे हैं, जिसमें 'You're an A**hole' भी लिखा है. इसके लिए 15 डॉलर मांगे गए. पहले तो शख्स को लगा कि शायद वेटर उससे किसी बात का बदला ले रहा है. या फिर किसी स्टाफ मेंबर ने गुस्से में ऐसा किया है.
यह भी पढ़ें- कार में 'सांड' को बिठाकर निकला शख्स, पुलिस को रोकना पड़ा ट्रैफिक- देखें वायरल VIDEO
कैसे सुलझा पूरा रहस्य?
जब शख्स ने इस बारे में पूछा तो पता चला कि ये एक ड्रिंक का नाम है, जो उसने अपनी पत्नी के साथ पी थी. वो बिल देखकर कॉकटेल का नाम ही भूल गया था. रेडिट पोस्ट बाद में वायरल हो गई. इस पर 40,000 से अधिक अपवोट आए हैं. लोग तस्वीर पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
क्या बोल रहे हैं लोग?
एक यूजर ने कहा, 'काश हम ग्राहकों से एक a*****s होने के लिए पैसे ले पाते. हम बहुत पैसा कमा लेते.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं ईमानदारी से चाहता हूं कि वेट स्टाफ इस तरह सर्विस चार्ज से निपट सके.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मुझे हर हर वक्त यही गाली दी जाती है.' चौथे यूजर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि ये कॉकटेल के नाम की वजह से ही 15 डॉलर ले रहे हैं.'