scorecardresearch
 

कपल ने शादी में 25 लाख खर्च किए, लेकिन पति-पत्नी बनने से चूके!

सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. कपल ने बताया है कि उन्होंने 25 लाख रुपए खर्च कर शादी समारोह का आयोजन किया लेकिन एक गलती की वजह से उनकी शादी को मान्यता नहीं मिल पाई. इस वजह से वे आधिकारिक तौर से पति-पत्नी नहीं बन पाए. फिर उन्होंने गलती सुधारने के लिए अदालत से अनुरोध किया.

Advertisement
X
कपल के वीडियो पर मिले 15 लाख से ज्यादा व्यूज (Credit- TikTok/maddyboucherxxx)
कपल के वीडियो पर मिले 15 लाख से ज्यादा व्यूज (Credit- TikTok/maddyboucherxxx)

शादी के लिए एक कपल ने करीब 25 लाख रुपये खर्च किए. आयोजन में काफी गेस्ट आए और सभी ने खूब पार्टी की. लेकिन एक गलती की वजह से कपल की शादी कानूनी रूप से पूरी नहीं हो पाई. इसकी वजह से वे आधिकारिक रूप से पत्नी-पत्नी बनने से चूक गए. बाद में उन्हें गलती में सुधार कराने के लिए अदालत से अनुरोध करना पड़ा.

Advertisement

असल में शादी करने वाले कपल सेना में हैं. असल में अजीबोगरीब वाकया वेडिंग ऑफिसर की गलती की वजह से हुई. खास बात तो यह है कि दूल्हा के दादा ही वेडिंग ऑफिसर थे.

मामला अमेरिका के ओहियो राज्य का है. मैडलिन बाउचर और बिल स्मिटली के लिए हाल में वेडिंग समारोह हुआ था. कपल ने वीडियो जारी कर इस बारे में बताया है. वीडियो शेयर करते हुए कपल ने लिखा- एक दुखद कहानी...

वीडियो में बाउचर ने कहा- हमने काफी खर्च किया, लेकिन हमारी शादी नहीं हुई. लेकिन इस इवेंट पर करीब 25 लाख रुपए खर्च कर दिए.

कपल के इस वीडियो पर 15 लाख ज्यादा व्यूज मिले हैं. बाउचर ने बताया कि उनके दादाजी ने स्मिटली से अक्टूबर में उनकी शादी करवाई लेकिन वह लोकल म्युनिसिपैलिटी में मैरिज लाइसेंस फाइल करना भूल गए. उन्हें इसके बारे में इसी हफ्ते पता चला. जब वह शादी के दस्तावेज ढूंढ रहे थे ताकि अपने इंश्योरेंस प्लान में स्मिटली को जोड़ सकें.

Advertisement

स्मिटली ने एक कागज दिखाते हुए कहा- वेडिंग ऑफिसर को कागज को कोर्ट में भेजना था ताकि हमारी शादी को वैध माना जा सके. यह 9 दिन में ही एक्सपायर हो जाता है. बता दें कि वेडिंग अधिकारी मेरे दादा थे.

marriage photo

हालांकि, कपल के साथ हुई ट्रेजडी को लेकर टिकटॉक पोस्ट पर लोग मजाक करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- दादा ने सबकुछ जानबूझकर किया. दूसरे ने लिखा- हो सकता है ये एक इशारा, शादी ना करने का आखिरी मौका. तीसरे ने लिखा- काश ये मेरे साथ हुआ होता. तलाक में बहुत समय बच जाता.

हालांकि, वायरल वीडियो के बाद अगले क्लिप में बाउचर और स्मिटली ने बताया कि अंत में वे लोग कोर्ट को अपने पक्ष में फैसला सुनाने के लिए मनाने में सफल रहे. एक्सपायरी डेट के 70 दिनों बाद भी उनकी शादी को मान्यता दे दी गई.

Advertisement
Advertisement